Petrol Diesel Price in Ahmedabad: महंगाई की मार! अहमदाबाद में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, अब चुकाने होंगे इतने रुपये
Petrol Diesel Price: अहमदाबाद में पेट्रोल की कीमत 21 पैसे बढ़कर 96.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 21 पैसे बढ़कर 92.38 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की कीमतें 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 82.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही थीं. वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 86.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई. इस बीच पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है. गुजरात के अहमदाबाद में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है.
गुजरात में बढे पेट्रोल-डीजल के दाम
अहमदाबाद में डीजल-पेट्रोल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. गुजरात के अहमदाबाद में लोगों को फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. अहमदाबाद में पेट्रोल की कीमत 21 पैसे बढ़कर 96.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 21 पैसे बढ़कर 92.38 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
तेल की कीमतों में हुआ बदलाव
इस बीच भारत में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों का ऐलान कर दिया है. कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है. कहीं पेट्रोल सस्ते दाम पर मिल रहा है तो कहीं महंगा हो गया है. वहीं, देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट इस तरह करें चेक
पेट्रोल डीजल के दाम आप मैसेज के जरिए जान सकते हैं. अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत जानने के लिए, एचपीसीएल ग्राहक कीमत जानने के लिए 9222201122 पर HPPRICE <डीलर कोड> एसएमएस कर सकते हैं. BPCL ग्राहक पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जांच के लिए RSP <डीलर कोड> टाइप करके 9223112222 पर संपर्क कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें जानने के लिए चेक आरएसपी <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर संदेश भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Morbi Bridge Collapse: गुजरात सरकार ने मोरबी नगर पालिका को किया भंग, 135 लोगों की हुई थी मौत