Petrol-Diesal Price Today: गुजरात में पेट्रोल- डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. आम आदमी पर इसका बहुत असर पड़ रहा है और वो पेट्रोल- डीजल खरीदते वक़्त सौ बार सोच रहा है. वेैसे आज पिछले दो-तीन दिनों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने 22 मार्च से कीमतें बढ़ाना शुरू किया था. तब से पेट्रोल 10-20 रुपये प्रति लीटर बढ़ गया है .गुजरात के अलग-अलग शहरों में आज इतने रेट में पेट्रोल-डीजल मिल रहा है.
गुजरात में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अहमदाबाद में सोमवार को पेट्रोल 105.07 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो डीजल की कीमत 99.42 रुपये प्रति लीटर है. साथ ही अमरेली में पेट्रोल 106.01 रुपये और डीजल 100.65 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. सूरत की बात करें तो यहां पेट्रोल 104.96 रुपये और डीजल 99.33 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. राजकोट में आज पेट्रोल 105.26 रुपये और डीजल 99.35 रुपये प्रति लीटर है.
इस आधार पर होता तय होता है दाम
आज से पहले गुरुवार और शुक्रवार यानि 7 और 8 अप्रैल को भी पेट्रोल-डीजल के रेट नहीं बढ़ाए गए थे. इससे पहले बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था. आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में हर सुबह छह बजे बदलाव होता है. एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी सुबह 6 बजे नई कीमत लागू करते हैं.
उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और अन्य वस्तुओं को जोड़ने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर विदेशी मुद्रा की कीमतों में रोजाना उतार-चढ़ाव होता है. पेट्रोल-डीज़ल के दामों में रूस-यूक्रेन को वजह बताई जा रही है लेकिन लोगों का यह कहना है कि इससे पहले क्यों दाम बढ़ रहे थे?