Petrol-Diesel Price Today: गुजरात में जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही थी वहीं सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को फिर आम आदमी को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है. यानि बुधवार को सात दिन हो चुके हैं और तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. गौरतलब है कि ईंधन की कीमत बढ़ने का सिलसिला 24 मार्च से शुरू हुआ था. तब से पेट्रोल 10-20 रुपये प्रति लीटर बढ़ गया है. गुजरात के अलग-अलग शहरों में आज इतने रेट में पेट्रोल-डीजल मिल रहा है.


गुजरात में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें


गांधीनगर में आज पेट्रोल 105.20 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो डीजल की कीमत 99.55 रुपये प्रति लीटर है. साथ ही अमरेली में पेट्रोल 105.62 रुपये और डीजल 99.99 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. अहमदाबाद की बात करें तो यहां पेट्रोल 104.87 रुपये और डीजल 99.22 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. राजकोट में आज पेट्रोल 104.88 रुपये और डीजल 99.24 रुपये प्रति लीटर है. सूरत में आज पेट्रोल की कीमत 105.19 है और डीजल 99.56 रूपए में मिल रहा है. 


Gujarat News: PM मोदी बोले- 'यदि WTO अनुमति देता है तो भारत खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति दुनिया को कर सकता है'


सुबह 6 बजे नई कीमत लागू होती है


आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में हर सुबह छह बजे बदलाव होता है. एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी सुबह 6 बजे नई कीमत लागू करते हैं. उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और अन्य वस्तुओं को जोड़ने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.


सरकारी तेल कंपनियों ने 22 मार्च से कीमतें बढ़ाना शुरू किया था. तब से पेट्रोल 10-20 रुपये प्रति लीटर बढ़ गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर विदेशी मुद्रा की कीमतों में रोजाना उतार-चढ़ाव होता है. पेट्रोल-डीज़ल के दामों में रूस-यूक्रेन को वजह बताई जा रही है लेकिन लोगों का यह कहना है कि इससे पहले क्यों दाम बढ़ रहे थे?


Gujarat Election से पहले हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 2 साल की सजा पर लगाई रोक