PM Modi Gujarat Visit: गुजरात में सोमवार से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, जो काफी धूमधाम से मनाई जा रही है. गुजरात में दो साल बाद नवरात्रि को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, क्योंकि गुजरात में गरबा और नवरात्रि का आयोजन दो साल बाद हो रहा है. इससे पहले गुजरात में कोरोना संक्रमण के कारण इसका आयोजन नहीं हो पाया था. गुजरात का गरबा दुनियाभर में एक अलग पहचान रखता है. भारत में गरबा सबसे ज्यादा गुजरात में ही फेमस है.
गुजरात आएंगे पीएम मोदी और प्रियंका गांधी
गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी गरबा उत्सव में शामिल हो सकते हैं. नवरात्रि के दौरान, गुजराती हर दिन की शुरुआत देवी शक्ति की पूजा से करते हैं. गुजरात के नवरात्रि समारोह के प्राथमिक आकर्षणों में से एक पारंपरिक नृत्य है जिसे "गरबा," "रस-गरबा," या "डांडिया" के रूप में जाना जाता है. लोग पारंपरिक गरबा वेशभूषा में और डांडिया (लाठी) का उपयोग करते हुए नृत्य करते हैं.
Gujarat News: गुजरात में अमित शाह का आज दूसरा दिन, विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
इस साल गुजरात में नवरात्रि की है धूम
इसके अतिरिक्त, वे नृत्य के माध्यम से कई पौराणिक कथाओं का प्रदर्शन करते हैं. इस साल गुजरात में आधी रात के बाद भी लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत दी गई है. गुजरात में इस बार मध्यरात्रि तक भोजन प्रतिष्ठान और किराना स्टोर खुले रहेंगे. युवा, खेल और संस्कृति राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, "गुजरात की संस्कृति और लोगों के जोश को देखते हुए नवरात्रि में नौ दिन तक लाउडस्पीकर बजाने की इजाजत दी गई है.”
इस मंदिर में आरती करेंगे पीएम मोदी
सूत्रों का कहना है कि इस बार नवरात्रि गुजरात विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले है, ऐसे में राजनीतिक दल गरबा के जरिए अपने चुनाव प्रचार को फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 29 और 30 सितंबर को राज्य की अपनी यात्रा के दौरान, बांसकांठा जिले के अंबाजी मंदिर में देवी अम्बा की 'आरती' करेंगे और नवरात्रि के अवसर पर अहमदाबाद में लोगों को 'गरबा' खेलते हुए भी देखेंगे.
इस लिस्ट में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का नाम भी जुड़ गया है. जानकारी के मुताबिक, प्रियंका नवरात्रि के दौरान गुजरात के दौरे पर जाएंगी. वह पावागढ़ में "महाकाली देवी" की शक्ति पीठ पर जाकर एक रोड शो करेंगी और अहमदाबाद में एक गरबा में भी शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें: