(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi Gujarat Visit: इस दिन गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, मोढेरा में एक रैली को करेंगे संबोधित
PM Modi Gujarat: पीएम मोदी आने वाले दिनों में गुजरात का दौरा करने वाले हैं. पीएम मोदी गुजरात के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे.
PM Modi in Gujarat: टीओआई की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के 9 से 11 अक्टूबर के बीच फिर से गुजरात दौरे (PM Modi Gujarat Visit) पर आने की उम्मीद है, हालांकि सरकार की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा अभी बाकी है. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे.
पीएम मोदी इस परियोजना की करेंगे शुरुआत
उपलब्ध जानकारी के अनुसार वह लोक निर्माण परियोजनाओं को समर्पित करने के लिए मोढेरा स्थित सूर्य मंदिर (Sun Temple) और मोधेश्वरी माता मंदिर (Modheshwari Mata Temple) के दर्शन करेंगे. पीएम के मोढेरा (Modhera) में एक रैली को संबोधित करने की भी उम्मीद है. पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं को शुरू करने के लिए सौराष्ट्र के जामनगर और जामकंदोरना का दौरा करने वाले हैं. वह मोरबी और राजकोट भी जाएंगे. सूत्रों ने कहा कि पीएम भरूच के पास एक बल्क ड्रग पार्क परियोजना और मध्य में अमूल के नए संयंत्र की आधारशिला रखेंगे.
Gujarat Election: कांग्रेस को 'दिशाहीन' बताकर MLA पद से इस्तीफा देने वाले हर्षद रिबदिया कौन हैं?
कुछ दिन पहले भी गुजरात आए थे पीएम
पीएम मोदी कुछ दिन पहले भी दो दिनों के लिए गुजरात दौरे पर आये थे. पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर सूरत में जनसभा को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने सूरत में 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी. इस आधारशिला में जल आपूर्ति और जल निकासी परियोजनाएं, ड्रीम सिटी, जैव विविधता पार्क और अन्य विकास परियोजनाएं जैसे सार्वजनिक आधारभूत संरचना, विरासत बहाली, सिटी बस/बीआरटीएस आधारभूत संरचना, और इलेक्ट्रिक वाहन आधारभूत संरचना के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त परियोजनाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: