PM Modi in Gujarat: पीएम मोदी ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास रखी सैन्य हवाई अड्डे की आधारशीला, कही ये बड़ी बात
Narendra Modi in Gujarat: पीएम ने उत्तरी गुजरात के दीसा में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास नए सैन्य हवाई अड्डे की आधारशीला रखी है. उन्होंने कहा, 'यह देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनकर उभरेगा.
![PM Modi in Gujarat: पीएम मोदी ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास रखी सैन्य हवाई अड्डे की आधारशीला, कही ये बड़ी बात PM Modi Gujarat Visit laid foundation stone new military airport near India Pakistan border at Deesa North Gujarat PM Modi in Gujarat: पीएम मोदी ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास रखी सैन्य हवाई अड्डे की आधारशीला, कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/19/29a6bb26f5c850f65b0b475b94a9a6401666166940543359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उत्तरी गुजरात के दीसा में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास नए सैन्य हवाई अड्डे की आधारशीला रखते हुए बुधवार को कहा कि यह देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनकर उभरेगा. गुजरात की राजधानी गांधीनगर में ‘डिफेंस एक्सपो’ (Defence Expo 2022) के उद्घाटन समारोह में मोदी ने कहा कि रक्षा बल 101 वस्तुओं की एक सूची जारी करेंगे जिनके आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.
क्या बोले पीएम मोदी?
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही रक्षा क्षेत्र के 411 साजो-सामान व उपकरण ऐसे होंगे जिन्हें भारत में ही बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ इससे भारतीय रक्षा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.’’ उन्होंने कि यह एक अद्भुत ‘डिफेंस एक्सपो’ है क्योंकि पहली बार इसमें केवल भारतीय कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने कहा कि उत्तरी गुजरात के बनासकांठा के दीसा में बनने वाला नया सैन्य हवाई अड्डा देश की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी केंद्र के रूप में उभरेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय रक्षा उत्पादों का निर्यात पिछले कुछ वर्षों में आठ गुना बढ़ा है.
पीएम मोदी ने किया डिफेंस एक्सपो का शुभारंभ
गुजरात दौरे पर आए पीएम मोदी ने आज गुजरात में डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 से 20 अक्टूबर तक दो दिनों के लिए अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम गुजरात में 15,670 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. बता दें पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गुजरात के कई जगहों पर जायेंगे और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास रखेंगे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)