PM Modi in Ahmedabad: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में इन स्वास्थ्य सुविधाओं की रखी आधारशिला, गरीबों को मिलेगा फायदा
PM Modi Ahmedabad Visit: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में कई स्वास्थ्य सुविधाओं की आधारशिला रखी है. पीएम मोदी ने कहा कि, जो अस्पतालों का खर्च नहीं उठा सकते, वे अब इन सरकारी अस्पतालों में जा सकते हैं.
![PM Modi in Ahmedabad: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में इन स्वास्थ्य सुविधाओं की रखी आधारशिला, गरीबों को मिलेगा फायदा PM Modi Gujarat Visit laid foundation stone of many health facilities in Ahmedabad poor people will get benefit PM Modi in Ahmedabad: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में इन स्वास्थ्य सुविधाओं की रखी आधारशिला, गरीबों को मिलेगा फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/08f9e5c4e01f785749507d9ca1a290e41665496005785359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद में लगभग 1275 करोड़ रुपये की विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की आधारशिला रखी और इसे राष्ट्र को समर्पित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब मरीजों के परिवारों को समायोजित करने के लिए एक आश्रय गृह की आधारशिला भी रखी. सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज जिन स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का अनावरण किया गया है, उन्होंने गुजरात को एक नई पहचान दी है और ये परियोजनाएं गुजरात के लोगों की क्षमताओं का प्रतीक हैं.
सभा को संबोधित करते हुए क्या बोले पीएम?
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, आज गुजरात की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक बहुत बड़ा दिन है. दुनिया की सबसे एडवांस्ड मेडिकल टेक्नोलॉजी, बेहतर से बेहतसर सुविधाएं और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर अब अहमदाबाद और गुजरात में और ज्यादा उपलब्ध होंगे. पीएम मोदी ने कहा, जो लोग निजी अस्पतालों का खर्च नहीं उठा सकते हैं, वे अब इन सरकारी अस्पतालों में जा सकते हैं, जहां तत्काल सेवा के लिए चिकित्सा दल तैनात किए जाएंगे.
उन्होंने यह भी याद किया कि लगभग साढ़े तीन साल पहले, उन्हें 1200 बिस्तरों की सुविधा वाले मातृ और शिशु स्वास्थ्य सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने का अवसर मिला था. चुनावी राज्य में अपने संबोधन के दौरान, पीएम मोदी ने यह भी बताया कि गुजरात में काम और उपलब्धियां इतनी अधिक हैं कि कई बार उन्हें गिनना भी मुश्किल हो जाता है.
गुजरात में विकास को लेकर बोले पीएम?
20-25 साल पहले गुजरात में व्यवस्था की खामियों पर ध्यान देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि तटीय राज्य तेजी से विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. पीएम मोदी ने कई बिमारियों और परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि, आज गुजरात उन तमाम बीमारियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, "आज, जब हाई-टेक अस्पतालों की बात आती है, तो गुजरात शीर्ष पर है. जब शिक्षण संस्थानों की बात आती है, तो गुजरात का आज कोई मुकाबला नहीं है. गुजरात आगे बढ़ रहा है और विकास के नए रास्तों को बढ़ा रहा है," उन्होंने कहा गुजरात में इसी तरह, "पानी, बिजली और कानून व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार हुआ है."
निम्नलिखित सुविधाएं राष्ट्र को समर्पित की
मंजुश्री मिल कैंपस में गुर्दा रोग अनुसंधान केंद्र (आईकेडीआरसी) संस्थान, असरवा के सिविल अस्पताल कैंपस में गुजरात कैंसर अनुसंधान संस्थान का अस्पताल भवन 1सी, यूएन मेहता अस्पताल में छात्रावास, एक राज्य एक डायलिसिस के साथ गुजरात डायलिसिस कार्यक्रम का विस्तार आदि.
निम्नलिखित परियोजनाओं की रखी आधारशिला
न्यू मेडिकल कॉलेज (गोधरा), GMERS मेडिकल कॉलेज का नया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (सोला), सिविल अस्पताल में मेडिकल गर्ल्स कॉलेज (असरवा), रेन बसेरा सिविल अस्पताल (असरवा), 125 बिस्तरों वाला जिला अस्पताल (भिलोदा), 100 बिस्तरों वाला उप-जिला अस्पताल (अंजार) आदि.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)