PM Modi Gujarat Visit: दो दिनों के गुजरात दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
Prime Minister Modi: पीएम मोदी 19 और 20 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी गुजरात में 15,670 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
![PM Modi Gujarat Visit: दो दिनों के गुजरात दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन PM Modi Gujarat Visit on 19 and 20 october will lay foundation stones and inaugurate many projects PM Modi Gujarat Visit: दो दिनों के गुजरात दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/7559403fde10ef6f76960c02f93993dc1666081255099359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 और 20 अक्टूबर (PM Modi Gujarat Visit) को अपने गृह राज्य गुजरात (Gujarat) का दौरा करेंगे और वहां 15,670 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई. पीएमओ ने बताया कि मोदी बुधवार को सबसे पहले गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में डिफेंस एक्सपो 2022 (Defence Expo 2022) का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह अडालज में ''मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस'' की शुरुआत करेंगे.
जूनागढ़ में करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री जूनागढ़ में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद शाम छह बजे प्रधानमंत्री राजकोट में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ''इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव'' का उद्घाटन करेंगे. यह आयोजन सभी हितधारकों को अपनी प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करने के साथ ही बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी सामग्रियों और प्रक्रियाओं के विभिन्न विकल्पों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.
पीएम मोदी राजकोट में प्रदर्शनी करेंगे उद्घाटन
इस आयोजन में 200 से अधिक प्रौद्योगिकी प्रदाताओं के भाग लेने और अपने उत्पादों को दर्शाए जाने की संभावना है. प्रधानमंत्री राजकोट में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे. पीएमओ ने बताया कि गुरूवार को मोदी केवडिया में ''मिशन लाइफ'' की शुरुआत करेंगे. वह मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और फिर व्यारा में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)