(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi Gujarat Visit: तीन दिनों के लिए गुजरात आएंगे पीएम मोदी, कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का करेंगे अनावरण
PM Modi in Gujarat: पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे को लेकर गुजरात आने वाले हैं. खबर है कि पीएम मोदी गुजरात में अगले सप्ताह स्वास्थ्य परियोजनाओं का अनावरण करेंगे.
Prime Minister Gujarat Visit: पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे को लेकर गुजरात का दौरा करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में 712 करोड़ रुपये की विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें संयुक्त राष्ट्र मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर (UNMICRC) में एक नया छात्रावास भवन और उपचार सुविधाएं और किडनी रोग संस्थान की 850-बेड की नई सुविधा और अहमदाबाद में अनुसंधान केंद्र (IKDRC) केंद्र शामिल है. बता दें, पीएम मोदी 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक गुजरात के अपने तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे.
स्वास्थ्य संबंधी कई परियोजनाओं का शिलान्यास
पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर (UNMICRC) में 176 कमरों वाले नए छात्रावास भवन, एक केंद्रीय पुस्तकालय और 71 करोड़ रुपये के संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी 54 करोड़ रुपये के उन्नत हृदय उपचार के लिए सुविधाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जिसमें हृदय और फेफड़े के ट्रांसप्लांट के लिए केंद्र, मोबाइल ईसीएमओ, कार्डियक सर्जरी प्रशिक्षुओं के लिए वर्चुअल सिमुलेशन कार्डिएक कैथ लैब, रोबोटिक कार्डियक सर्जरी सिस्टम, न्यूनतम इनवेसिव कार्डियक सर्जरी, 150 क्रिटिकल कार्डियक, मां के दूध का बैंक, स्लीप लैब और एक कार्डियक रिहैबिलिटेशन सेंटर आदि शामिल होंगे.
कई परियोजनाओं का होगा उद्घाटन
पीएम मोदी आईकेडीआरसी में 22 हाई-टेक ऑपरेशन थिएटर और 408 करोड़ रुपये से बने 12 आईसीयू वाले 850 बेड की सुविधा का उद्घाटन करेंगे. गुजरात कैंसर और अनुसंधान संस्थान (जीसीआरआई) के एक नए भवन का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें 140 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अगली पीढ़ी की अनुक्रमण मशीनों से लैस प्रयोगशाला शामिल है. मरीजों के परिवारों के लिए 39 करोड़ रुपये की लागत से बने आश्रय गृह का भी शिलान्यास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: