Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने यहां मीडिया को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर मोरबी केबल पुल ढहने वाली जगह का दौरा करेंगे और पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे. मीडिया को सूचित किया गया कि मंगलवार के लिए उनके अन्य सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. रविवार शाम को केबल ब्रिज गिर गया था, जिसमें से सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. मच्छू नदी में तलाशी अभियान चल रहा है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस
पुलिस ने मरम्मत/नवीकरण एजेंसी, एजेंसी प्रबंधक के साथ-साथ प्रबंधन के खिलाफ दर्ज शिकायत की जांच शुरू कर दी है. सोमवार सुबह तक पुलिस ने एजेंसी के नौ लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें इंजीनियर, प्रबंधक, बुकिंग क्लर्क और सुरक्षाकर्मी शामिल थे. उनसे पूछताछ की जा रही है और उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही आधिकारिक गिरफ्तारी दिखाई जाएगी.
जांच में जुटी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम
पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार केबल ब्रिज के जीर्णोद्धार के ठेके और कार्य के संबंध में 22 टीमों का गठन कर अजंता मैन्युफैक्च रिंग कंपनी के कार्यालय से दस्तावेज व अन्य साक्ष्य जुटाए गए हैं. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी ग्राउंड जीरो पर पहुंच गई है और हादसे की जांच शुरू कर दी है. टीम के तकनीकी विशेषज्ञ संरचनात्मक डिजाइन, सामग्री की गुणवत्ता और अन्य पहलुओं पर गौर करेंगे.
अब तक इतने लोगों की मौत
बता दें, गुजरात के मोरबी में हुए केबल ब्रिज हादसे पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए इससे जुड़े नौ लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है. मोरबी पुल हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं जिनका सरकारी और निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे को लेकर देश के तमाम बड़े नेताओं ने शोक-संवेदनाएं व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें: