Gujarat Election 2022: गुजरात में पीएम मोदी ने खेला आदिवासी कार्ड, आप और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने गुजरात में दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी ने यहां रोड शो किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछ चुकी है. पीएम मोदी भी बीजेपी की नैया पार लगाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. गुजरात चुनाव के एलान के बाद पहली बार प्रचार के लिए गुजरात के वलसाड पहुंचे पीएम का औरा ही कुछ और था. पूरी तरह चुनावी रंग में नजर आ रहे पीएम ने पहले रोड शो किया, उन्हें देखने के लिए सड़कों के किनारे लोगों का हुजूम जुट गया. मोदी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. ये सिलसिला काफी देर तक इसी तरह चलता रहा. जिधर से भी काफिला गुजरा इलाका जय जयकार से गूंज उठा.
सीएम भूपेंद्र पटेल रहे मौजूद
और जब चुनावी सभा में पहुंचे तो हजारों की भीड़ में उन्होंने गुजरात और गुजरातियों की तारीफ करते हुए एक नया नारा दिया. और लोगों से बुलंद आवाज में इसे दोहराने को कहा ...कहा ये गुजरात हमने बनाया है. गुजराती अस्मिता को मुद्दा बनाकर पीएम मोदी ने इस चुनाव में एक नया समीकरण गढ़ दिया, साथ ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की घेराबंदी कर दी.
पीएम मोदी ने खेला आदिवासी कार्ड
पीएम मोदी यहीं नहीं रुके. पीएम मोदी ने वलसाड से आदिवासी कार्ड भी खेला. पीएम मोदी ने कहा, 'मेरी ABCD ही शुरू होती है A फॉर आदिवासी से'. इससे पहले पीएम मोदी को सुनने और देखने के लिए जुटी भीड़ में अमेरिका से आई एक महिला भी दिखी. जो पीएम मोदी के दीदार के लिए बेचैन नजर आई.
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुए शामिल
वलसाड के बाद पीएम मोदी का कारवां भावनगर के लिए निकला. जहां एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें 552 जोड़ों की शादी करवाई गई. रंगारंग कार्यक्रम के बीच पीएम मोदी ने शादी के जोड़ों को आशीर्वाद दिया. 1 दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में गुजरात में वोटिंग है, जिसमें वहां की 182 विधानसभा सीटों का फैसला होना है. पिछले 27 साल से गुजरात में बीजेपी सरकार है और इसबार बीजेपी ने 182 सीटों में 160 से ज्यादा सीटें जीतने का टारगेट बनाया है.
ये भी पढ़ें: