Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी मां हीराबेन (Heeraben Modi) के 100वें जन्मदिन पर शनिवार सुबह उनसे गांधीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने अपनी मां को एक खास शॉल तोहफे के रूप में दिया. प्रधानमंत्री करीब साढ़े छह बजे गांधीनगर शहर के बाहर स्थित रायसेन गांव पहुंचे, जहां उनकी मां उनके छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं. पीएम मोदी वहां करीब आधा घंटा रहे.
भंडारा आयोजित किया गया
पीएम मोदी के परिवार के सदस्यों के अनुसार, प्रधानमंत्री की मां का जन्म वर्ष 1923 में आज ही के दिन हुआ था. इस अवसर पर शहर के जगन्नाथ मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के गृहनगर वडनगर स्थित हाटकेश्वर मंदिर में भी उनकी मां के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
मार्च में मां से मिले थे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इससे पहले मार्च में अपनी मां हीराबेन से गांधीनगर (Gandhinagar) में उनके आवास पर मुलाकात की थी. पीएम मोदी (PM Modi) मार्च में यूपी समेत चार राज्यों में बीजेपी (BJP) को मिली जीत के बाद दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी मां हीराबेन से मुलाकात कर उनका हाल जाना और आर्शीवाद लिया. पीएम मोदी की अपनी मां से ये मुलाकात दो साल बाद हुई थी. इससे पहले पीएम मोदी अपनी मां से अक्टूबर 2019 में मिले थे. आपको बता दें कि गुजरात में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) होने हैं. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः
PM Modi Gujrat Visit: गुजरात दौरे पर पीएम मोदी बोले- 'देश के विकास में राज्य का है अहम योगदान'
PM Modi in Gujarat: दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, ये है उनका पूरा कार्यक्रम