PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) अपने तीन दिन के गुजरात दौरे पर है. इसी के साथ मंगलवार को पीएम मोदी ने बनासकांठा (Banaskantha) के देवदार में बनास डेयरी के नए प्लांट के उद्घाटन के दौरान महिला डेयरी किसानों के एक समूह के साथ बातचीत की और पशुपालन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि वे अपने मवेशियों को पैर और मुंह की बीमारी से बचाने के लिए टीका लगवाएं. 


PM मोदी ने इन मुद्दो पर की बात


पीएम के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल और बनास डेयरी के अध्यक्ष शंकर चौधरी भी थे.  महिला डेयरी किसानों ने ज्योतिग्राम योजना के तहत 24X7 बिजली और रसोई गैस की आपूर्ति का उल्लेख करते हुए बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की विभिन्न पहलों से उन्हें कैसे लाभ मिल रहा है. मोदी ने महिलाओं से पूछा कि क्या उन सभी को सरकार के माध्यम से कोविड -19 के खिलाफ मुफ्त में टीका लगाया गया है, जिस पर महिलाओं ने सकारात्मक जवाब दिया.


UK PM To Gujarat: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री 21 अप्रैल को भारत दौरे की शुरुआत अहमदाबाद से करेंगे


नाडाबेट परियोजना  का भी किया जिक्र


पीएम ने महिलाओं से कहा कि जिले के प्रत्येक गांव में 75 तालाबों का विकास करते हुए प्रावधान भी करें ताकि क्षेत्र का बारिश का पानी उन तालाबों में निकल जाए. उन्होंने कहा कि इससे पानी की कमी वाले जिले में भूजल स्तर में सुधार करने में मदद मिलेगी.  मोदी ने महिलाओं से यह भी पूछा कि उनमें से कितनी महिलाओं ने पाकिस्तान के साथ अपनी सीमा साझा करने वाले जिले में गुजरात सरकार की हाल ही में उद्घाटन की गई सीमा पर्यटन परियोजना नाडाबेट का दौरा किया है.


जब एक महिला ने कहा कि वह नाडाबेट गई है, तो मोदी ने पूछा, “क्या आपने वह सब कुछ देखा है जो सीमा सुरक्षा बल वहां करता है? अब, क्या आप अपने बेटे को इसमें (बीएसएफ) भेजने का मन करेंगे?” महिला ने हां में जवाब दिया.  एक अन्य महिला ने प्रधानमंत्री के साथ मधुमक्खी पालन के अपने अनुभव साझा किए. 


Gujarat Schools: मनीष सिसोदिया ने गुजरात के सरकारी स्कूलों की हालत की तरफ दिलाया पीएम का ध्यान, कही ये बात