प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर शुक्रवार को गुजरात आएंगे. प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारियां एयरपोर्ट से लेकर कमलम तक जोरों पर है. इन तैयारियों की समीक्षा भाजपा नेताओं, विधायकों, महापौरों, समिति अध्यक्षों ने की. अहमदाबाद एयरपोर्ट से कमलम तक 4 लाख की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. करीब 4 लाख लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. ये जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने दी है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 मार्च का कार्यक्रम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से कमलम के लिए भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा. रोड शो में भाजपा की टीम के साथ-साथ विधायक, सांसद और अपेक्षित पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इसके बाद पीएम मोदी राज्य कार्यालय में बैठक करेंगे और कमलम में लंच करेंगे. यहां से वह राजभवन जाएंगे और वहां से शाम को अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में "गुजरात पंचायत महा संमेलन मेरा गांव मेरा गुजरात" सम्मेलन में शामिल होंगे.


Gujarat Exams Alert: गुजरात में कक्षा 9 और 11 के एग्जाम की डेट आई सामने, जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा


जानें पीएम मोदी के 12 मार्च के कार्यक्रम की डिटेल


इसके बाद 12 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में पूरे परिसर के उद्घाटन और दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी शाम छह बजे सरदार पटेल स्टेडियम से खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे. इस बीच, एक खेल नीति की भी घोषणा की जाएगी.


इसे भी पढ़ें:


International Women's Day: गुजरात में महिला विधायकों को अब 1.5 करोड़ के बजाय 2.75 करोड़ मिलेगा सालाना अनुदान