PM Modi Gujarat Visit: PM मोदी बोले- भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश, सालाना 8.5 लाख करोड़ रुपये का होता है उत्पादन
PM Modi Gujarat Visit: मंगलवार को बनासकांठा जिले के देवदार तालुका में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है
PM Modi Gujarat Visit: मंगलवार को बनासकांठा (Banaskantha) जिले के देवदार तालुका में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है, जो सालाना 8.5 लाख करोड़ रुपये के दूध का उत्पादन करता है. उन्होने कहा कि संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन के अनुसार भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक है, जिसमें वैश्विक स्तर का 22% हिस्सा है. उसके बाद अमेरिका, चीन, पाकिस्तान और ब्राजील आते हैं.
'भारत सालाना 8.5 लाख करोड़ रुपये का दूध उत्पादक'
पीएम बनासकांठा में नए प्लांट का उद्धघाटन करने के बाद बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सहकारी डेयरी छोटे किसानों, विशेषकर महिलाओं को सशक्त बनाती है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करती है. उन्होंने कहा कि जब करोड़ों किसानों की आजीविका दूध पर निर्भर करती है, तो भारत सालाना 8.5 लाख करोड़ रुपये का दूध उत्पादक है. यह विकेंद्रीकृत आर्थिक व्यवस्था का एक उदाहरण है. पीएम मोदी ने बनासकांठा (Banaskantha) के देवदार में बनास डेयरी के नए प्लांट के उद्घाटन के दौरान महिला डेयरी किसानों के एक समूह के साथ बातचीत भी की और पशुपालन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि वे अपने मवेशियों को पैर और मुंह की बीमारी से बचाने के लिए टीका लगवाएं.
UK PM To Gujarat: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री 21 अप्रैल को भारत दौरे की शुरुआत अहमदाबाद से करेंगे
ये लोग रहे मौजूद
पीएम के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल और बनास डेयरी के अध्यक्ष शंकर चौधरी भी थे. महिला डेयरी किसानों ने ज्योतिग्राम योजना के तहत 24X7 बिजली और रसोई गैस की आपूर्ति का उल्लेख करते हुए बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की विभिन्न पहलों से उन्हें कैसे लाभ मिल रहा है. मोदी ने महिलाओं से पूछा कि क्या उन सभी को सरकार के माध्यम से कोविड -19 के खिलाफ मुफ्त में टीका लगाया गया है, जिस पर महिलाओं ने सकारात्मक जवाब दिया.