PM Modi in Gujarat: गुजरात में पीएम मोदी के दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे को लेकर गुजरात आए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भरूच में लोगों को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव को याद किया है. पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक भी जताया है. पीएम मोदी ने मंच से मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि, "मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. मुलायम सिंह यादव का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है."
'मुलायम सिंह यादव की सलाह मेरी अमानत'
पीएम मोदी ने कहा कि, "मुलायम सिंह यादव के साथ मेरा नाता बड़ा ही विशेष प्रकार का रहा है. जब हम दोनों मुख्यमंत्री के रूप में मिला करते थे तो हम दोनों एक अपनेपन का भाव अनुभव करते थे. पीएम मोदी ने उस वक्त को भी याद किया जब पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे और उन्हें मुलायम सिंह यादव ने आशीर्वाद और कुछ सलाह दिया था. पीएम मोदी ने बताया कि उनकी सलाह और आशीर्वाद आज भी मेरी अमानत है."
राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज यानी 10 अक्टूबर को निधन हो गया है. उन्होंने 82 साल की उम्र में दुनिया की अलविदा कह दिया. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से दी है. मुलायम सिंह यादव के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. उनके निधन पर पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है.
ये भी पढ़ें: