PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आज गुजरात के केवडिया में मिशन LiFE का उद्घाटन किया है. पीएम मोदी के साथ इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राज्य के मुख्मयंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने मिशन LiFe के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित किया. इस दौरा पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर गहरी चिंता जताई है.
पीएम ने जलवायु परिवर्तन पर जताई चिंता
पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर चिंता जताते हुए कहा कि, "आज हमारे ग्लेशियर पिघल रहे हैं, समुद्रों का जलस्तर बढ़ रहा है, हमारी नदियां सूख रही हैं, मौसम अनिश्चित हो रहे हैं. यह बदलाव लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि जलवायु परिवर्तन को सिर्फ नीति के भरोसे नहीं छोड़ सकते. लोग महसूस कर रहे हैं कि उनकी इस धरती के लिए जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग एसी के तापमान को 17 डिग्री तक गिराना पसंद करते हैं, लेकिन इसका पर्यावरण पर गलत प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि समस्याओं से निपटने के लिए पर्यावरण के लिए मिशन लाइफ की शुरुआत की गई है.
क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने कहा- गुजरात भारत के उन राज्यों में से एक है जिसने सबसे पहले रिन्यूएबल एनर्जी और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काफी पहले कदम उठाने शुरू किए थे. जलवायु परिवर्तन को लेकर ऐसी धारणा बनाई है जैसे वह नीति से जुड़ा मामला है. जैसे ही हम इसे नीति से जोड़कर देखते हैं तो जाने अंजाने में हम मान लेते हैं कि इस पर सरकार ही कुछ करेगी. इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, व्यक्ति और समुदाय हमारे ग्रह और हमारे सामूहिक भविष्य की रक्षा के समाधान का हिस्सा हो सकते हैं और होना चाहिए.