PM Modi in Gujarat: गुजरात में 'शहरी नक्सली' अपना रूप बदलकर प्रवेश करने की कर रहे कोशिश: भरूच में बोले पीएम मोदी
PM Modi Gujarat Visit: गुजरात में पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे को लेकर भरूच में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, गुजरात में 'शहरी नक्सलियों' को युवाओं का जीवन बर्बाद करने नहीं देगा.
PM Modi in Bharuch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को कहा कि ‘‘शहरी नक्सली’’ (Urban Naxalites) अपना रूप बदलकर गुजरात (Gujarat) में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह राज्य उन्हें राज्य के युवाओं का जीवन बर्बाद नहीं करने देगा. यहां भरूच (Bharuch) जिले में देश के पहले ‘‘बल्क ड्रग पार्क’’ (Bulk Drug Park) की आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही और आम आदमी पार्टी पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा, ‘‘शहरी नक्सली नए रूप में राज्य में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपना चोला बदल लिया है. वह हमारे मासूम और ऊर्जावान युवाओं को गुमराह कर रहे हैं.’’
'शहरी नक्सली' को लेकर क्या बोले पीएम
ज्ञात हो कि इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी यहां अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लगी हुई है. इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कई दफा गुजरात का दौरा भी कर चुके हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘शहरी नक्सली ऊपर से आकर यहां पैर जमाने की कोशिशें कर रहे हैं. हम अपनी युवा पीढ़ी को बर्बाद होने नहीं देंगे. हमें देश को बर्बाद करने पर तुले इन शहरी नक्सलियों से अपने युवाओं को बचाना है.
PM Modi Gujarat Visit: भरूच में पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव को किया याद, उनके निधन पर कही ये बड़ी बात
'वे विदेशी शक्तियों के एजेंट'
वे विदेशी शक्तियों के एजेंट हैं. गुजरात उनके समक्ष कभी अपना शीश नहीं झुकाएगा. गुजरात उन्हें बर्बाद कर देगा.’’ पीएम मोदी ने कहा कि जब 2014 में उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी तब भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में 10वें पायदान पर थी लेकिन आज भारत पांचवें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: