PM Modi in Gujarat: गुजरात में पीएम मोदी के दौरे का दूसरा दिन, भरूच और जामनगर में विभिन्न परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
Prime Minister Narendra Modi in Gujarat: पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे को लेकर गुजरात दौरे पर आए हुए हैं. पीएम मोदी आज गुजरात के भरूच और जामनगर में विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को गुजरात के भरूच जिले के आमोद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और अहमदाबाद में जरूरतमंद छात्रों के लिए एक शैक्षणिक परिसर का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री तीन दिवसीय दौरे के लिए रविवार को गुजरात पहुंचे थे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
मोदी शैक्षिक संकुल’ का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी सोमवार को जम्बुसर में ‘बल्क ड्रग पार्क’ (सक्रिय दवा सामग्री बनाने के लिए बुनियादी सुविधाओं के युक्त स्थान) और भरूच जिले के दहेज में एक पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला रखेंगे. वह जिले में कई औद्योगिक उद्यानों के विकास के शिलान्यास समारोह में भी शामिल होंगे. मोदी सोमवार को अहमदाबाद में जरूरतमंद छात्रों के लिए बनाए गए शैक्षणिक परिसर ‘मोदी शैक्षिक संकुल’ के पहले चरण का उद्घाटन भी करेंगे.
पीएम मोदी जनसभा को भी करेंगे संबोधित
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह परियोजना छात्रों के समग्र विकास के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. प्रधानमंत्री आणंद जिले के वल्लभ विद्यानगर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वह शाम को जामनगर में सिंचाई, विद्युत, जलापूर्ति एवं शहरी बुनियादी ढांचे संबंधी 1,460 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे या उनकी आधारशिला रखेंगे.
'गुजरात गौरव यात्रा'
बता दें, गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होना है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने अपनी कमर कस ली है. गुजरात में पार्टी को मजबूत करने के लिए बीजेपी 'गुजरात गौरव यात्रा' (Gujarat Gaurav Yatra) निकालेगी. इस यात्रा का शुभारंभ 12 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) या बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) करेंगे. इसमें कई केंद्रीय मंत्री भी भाग लेंगे. पार्टी ने यह फैसला चुनाव प्रचार को और धार देने के लिए लिया है.
ये भी पढ़ें:
Gujarat Election: सोमवार को AAP सांसद राधव चड्ढा का गुजरात दौरा, पदयात्रा और टाउनहॉल बैठक करेंगे