PM Modi Humshakal Photo: कहते हैं दुनिया में एक शक्ल जैसे दिखने वाले कई चेहरे होते हैं. हम सब ने हीरो-हीरोइन के हमशक्ल तो बहुत देखे हैं पर आज हम आपको दुनिया के जाने-माने शख्स का हमशक्ल दिखाने जा रहे हैं. गुजरात के आनंद जिले के विद्या की नगरी विद्यानगर की बात करें तो विद्यानगर में गोलगप्पे और चाट का धंधा कर रहे 60 वर्षीय अनिल भाई ठक्कर जो हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल हैं. 


पूरी तरह पीएम मोदी की तरह दिखते हैं अनिल भाई ठक्कर
अब हम आपको बताते हैं कि अनिल भाई ठक्कर कहां के हैं और वो क्या करते हैं. अनिल भाई ठक्कर विद्या नगरी के मोटा बाजार नाम के एरिया में वर्षों से पानी पुरी और चाट का धंधा करते हैं. वह मूलतः जूनागढ़ के रहवासी है और बच्चों की पढ़ाई के कारण यहां आकर बसे और यहीं से उन्होंने अपने पिताजी और दादा का धंधा जमाया. उनके यहां आने वाले ग्राहकों द्वारा उनको 'मोदी' के नाम से पुकारा जाने लगा और फिर बाद में उन्होंने अपना पूरा पहनावा और हेयर स्टाइल बदल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जैसे कर लिया है.


ग्राहक उनके साथ लेते हैं सेल्फी
अनिल भाई ठक्कर अपने ग्राहकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. जब कोई उन्हें पहली बार देखता है तो वो कुछ मिनटों के लिए कंफ्यूज जरूर हो जाता है. अनिल भाई ठक्कर इतने फेमस हैं कि जो भी ग्राहक यहां आते हैं वो अनिल भाई ठक्कर के साथ एक सेल्फी जरूर लेते हैं. अनिल भाई ठक्कर खुद कभी प्रधानमंत्री मोदी से नहीं मिले हैं लेकिन उनकी दिली ख्वाहिश है कि अपने जीवन में एक बार उनको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हो.


ये भी पढ़ें: Most Educated Cities: सबसे पढ़े-लिखे शहरों की सूची में चौथे नंबर पर मुंबई और आठवें पर अहमदाबाद, जानें- पहले पर कौन?