गुजरात में दू्ल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा, PM मोदी-CM योगी तस्वीर भी छापी
Bhavnagar News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटोगे तो कटोगे' नारे को बीजेपी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में इस्तेमाल कर रही है और इस नारे तो अब शादी के कार्ड में जगह बना ली है.
Gujarat News: महाराष्ट्र चुनाव में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का नारा 'बंटोगे तो कटोगे' चर्चा में बना हुआ है तो इसका असर पड़ोसी राज्य गुजरात में भी दिख रहा है. दरअसल, गुजरात के भावनगर में शादी का अनोखा कार्ड चर्चा में बना हुआ है. यहां एक युवक की शादी के कार्ड पर 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा प्रिंट किया गया है और साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी है.
परिवार का कहना है कि हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए कंकोत्री यानी इन्विटेशन कार्ड पर ' बंटोगे तो कटोगे ' का नारा लिखा गया है. यह शादी 23 नवंबर 2024 को भावनगर जिले के महुवा तालुका के वांगर गांव में होने वाली है. रबारी समाज के हरेश और आशा की शादी होने जा रही है. इस अवसर पर छपी है कंकोत्री तो वैसे गुजराती में है लेकिन नारा हिंदी में लिखा हुआ है.
करीबी रिश्तेदारों को मिलते ही वायरल हुआ वेडिंग कार्ड
यह कंकोत्री भावनगर जिले में बहुत वायरल हो रही है. कंकोत्री करीबी रिश्तेदारों को दी जाती है, लेकिन इस पर नारा लिखे होने के कारण यह भावनगर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. कार्ड के पहले पेज पर अयोध्या के राम मंदिर के रामलला की तस्वीर है. जबकि सबसे पीछे वाले पेज पर नारे के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर लगी हुई है.
क्यों छपवाया नारा, दूल्हे के भाई ने बताई यह वजह
उधर, दूल्हे के भाई परेशभाई सेलाणा का बयान है जिन्होंने यह कार्ड छपवाई है. परेशभाई ने कहा, ''हमारे घर पर शादी है. हमने मोदी जी और योगी जी की फोटो 'बंटोगे तो कटोगे' संदेश के साथ छपवाई है. देश में मेसेज देना चाहते हैं कि पीएम मोदी और योगी जी का जो सपना है, वह साकार हो और समाज में जागरूकता आए इसलिए हमने यह लिखवाया.''
ये भी पढ़ें- गुजरात के नवसारी के गोदाम में आग लगने से दर्दनाक हादसा, 3 मजदूरों की झुलसकर मौत