PM Modi Birthday Celebration in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पहले 17 सितंबर को सूरत में ऑटो-रिक्शा चालकों ने ग्राहकों को विशेष छूट देने की घोषणा की. दरअसल, 17 सितंबर यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन है. पीएम मोदी 17 सितंबर को 73 साल के हो जाएंगे. पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बीजेपी की ओर से देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं गुजरात की बाजेपी इकाई ने 30 हजार स्कूली छात्राओं का बैंक खाता खोलने का फैसला किया है.


इस बात की जानकारी गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. सीआर पाटिल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 30 हजार बच्चियों का बैंक खाता खोला जाएगा. पीएम के जन्मदिन पर सभी बच्चियों का खाता खोला जाएगा, ताकि वो सुकन्या समृध्दी योजना का लाभ ले सकें. यही नहीं पीएम के 73वें जन्मदिन पर बीजेपी पूरे देश में 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. ये कार्यक्रम 16 दिन का होगा यह कार्यक्रम 17 सितंबर को शुरू होगा और दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के दिन खत्म होगा.


विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करेंगे पीएम
इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुम चुघ, विनोद तावड़े, सुनील बंसल, संजय बंदी और कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में एक बैठक की गई. इतना ही नहीं बीजेपी की इस बैठक में 'मेरी माटी मेरा देश' और दूसरे होने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई. बता दें प्रधानमंत्री मोदी कल 'पीएम विश्वकर्मा योजना' की भी शुरुआत करेंगे. ये एक बड़ी योजना है. इसके तहत 13,000 करोड़ रुपये की योजना से बढ़ई, लोहार, सुनार श्रमिक, कारीगर, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, धोबी, दर्जी आदि सहित पिछड़ी जातियों के 18 विभिन्न श्रेणियों के श्रमिकों को लाभ होगा.


Gujarat Politics: गुजरात कांग्रेस को बड़ा झटका, महासचिव हरेश वसावा ने थामा BJP का दामन, सीआर पाटिल ने ओढ़ाया भगवा पट्टा