PM Modi Gujarat Visit: देश के चार राज्यों में मिली बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 2 दिन के गुजरात (Gujarat) के दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को अहमदाबाद में रोड शो किया. पीएम मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से बीजेपी ऑफिस 'कमलम' तक करीब 9 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित किया. वहीं पीएम ने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की. पीएम मोदी की मां से दो साल बाद मुलाकात हुई है. यहां पहुंचकर उन्होंने मां से आशीर्वाद लिया और साथ खाना भी खाया.


आज पीएम मोदी का ये है कार्यक्रम


बता दें कि आज पीएम मोदी राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे. वह दोपहर एक बजे राजभवन लौटेंगे, इसके बाद वह अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के सरदार पटेल स्टेडियम में शाम छह बजे से आठ बजे के बीच खेल महाकुंभ उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. वहीं रात 8.30 बजे पीएम मोदी स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.


पीएम मोदी का मिनट टू मिनट शिड्यूल



  • सुबह 10 बजे: रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय परिसर, दहेगाम गांव के लिए रवाना होंगे

  • सुबह 11 बजे: रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में आगमन, स्वागत

  • सुबह 11.15 बजे: रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन समारोह

  • दोपहर 1 बजे राजभवन लौटेंगे

  • शाम 6 बजे: अहमदाबाद के नवरंगपुरा के सरदार पटेल स्टेडियम में 11वें खेल महाकुंभ के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे

  • रात 8 बजे: स्टेडियम से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान

  • रात 8.30 बजे: विशेष उड़ान से अहमदाबाद से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान


पीएम ने किया 10 किलोमीटर लंबा रोड शो


वहीं बीते दिन पीएम मोदी ने गुजरात में रोड शो किया जिसमें फूल मालाओं से सजी गाड़ी में सवार मोदी भगवा रंग की टोपी पहने नजर आए. मोदी ने रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर जमा सैकड़ों समर्थकों तथा प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. हवाई अड्डे से शुरू हुआ रोड शो करीब 10 किलोमीटर दूर गांधीनगर में बीजेपी के राज्य मुख्यालय ‘कमलम’ पर समाप्त हुआ.


बता दें कि इस रोड शो के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल भी पीएम मोदी के साथ मौजूद थे. इस रोड शो को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है, जो इस साल दिसंबर में होने हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा इस्तीफा


UP Result 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और BJP सांसद संघमित्रा मौर्य का बड़ा बयान, पिता को लेकर कही ये बात