PM Modi Morbi Visit Live: मोरबी में घटनास्थल का पीएम मोदी ने लिया जायजा, रेस्क्यू टीम से मिले, अस्पताल में घायलों से की मुलाकात
PM Modi Morbi Gujarat Visit Today LIVE: रविवार को मोरबी में पुल हादसे में 135 लोगों की जान चली गई. जब ये घटना हुई तब पुलस पर चार सौ से अधिक लोग मौजूद थे.
LIVE
Background
Gujarat Cable Bridge Collapse LIVE: पीएम मोदी आज मोरबी जाएंगे, मोरबी में रविवार को पुल टूटने से 135 लोगों की मौत हो गई थी. पीएम मोदी मोरबी के अस्पताल में भर्ती इस हादसे के घायलों का हालचाल पूछने जाएंगे. पीएम मोदी घटनास्थल भी जा सकते हैं. इस हादसे के बाद पीएम मोदी ने सोमवार को केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से लोगों को संबोधित करते हुए हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थी. बता दें, प्रधानमंत्री मोदी तीन दिन के दौरे पर गुजरात में हैं.
रविवार शाम गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर बना सस्पेंशन ब्रिज टूट गया था. जब ये घटना घटी थी तो उस समय पुल पर 400 से अधिक लोग मौजूद थे. इनमें से बहुत से लोग नदी में गिर गए थे. बचाव दल ने नदी से 177 लोगों को बचा लिया गया था. हादसे के बाद सोमवार को नदी से 134 लोगों के शव बरामद किए गए थे. जो घायल थे उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था. राहत और बचाव का काम अभी भी चल रहा है. इसमें एनडीआरएफ और सेना की टुकड़ियां शामिल हैं.
इस बीच गुजरात सरकार ने मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो नवंबर को राज्यव्यापी शोक की घोषणा की है. यह फैसला त्रासदी के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया, ''गुजरात सरकार ने 2 नवंबर को राज्यव्यापी शोक मनाने का फैसला किया है. राज्य में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक समारोह नहीं होगा.'' उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है.
पीएम मोदी ने कहा था, ''मैं एकता नगर में हूं, लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों के साथ है. शायद ही मैंने अपने जीवन में ऐसा दर्द अनुभव किया होगा. एक तरफ दर्द से भरा दिल है और दूसरी तरफ है कर्तव्य पथ. हादसे की ख़बर मिलने के बाद ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंच गए थे. जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है. राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा है.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, "मोरबी गया, जहां भीषण पुल दुर्घटना हुई. शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की. मैंने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल गया जहां घायलों की हालत में सुधार हो रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल लोगों से भी मुलाकात की और समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की."
Went to Morbi, which witnessed the horrific bridge mishap. Met the bereaved families and extended condolences. I visited the site of the tragedy and went to the hospital where the injured are recovering. Also met those involved in rescue ops and chaired a review meeting. pic.twitter.com/hAZnJFIHh8
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2022
पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मोरबी में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें वहां दुर्भाग्यपूर्ण पुल दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा की गई. पीएम ने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस दुखद घड़ी में उन्हें हर संभव मदद मिले. अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बचाव अभियान और प्रभावित लोगों को दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी.
एसपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सिविल अस्पताल में घायलों से मिले और उनका हाल चाल जाना. यहां छह घायल भर्ती हैं. सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात के बाद पीएम मोदी एसपी के दफ्तर पहुंचे. घायलों से मुलाकात से पहले उन्हें रेस्क्यू टीम से भी मुलाकात की.
सिविल अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी
मोरबी में पुल हादसे वाली जगह का पीएम मोदी ने जायजा लिया. इसके बाद पीएम मोदी सिविल अस्पताल पहुंचे हैं. यहां वे पीड़ितों से मुलाका करेंगे. इसके बाद वो एसपी के दफ्तर जाएंगे.
घटना स्थल पर पहुंचे PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ मोरबी में घटना स्थल पर पहुंचे. मच्छू नदी में खोज और बचाव अभियान जारी है.
Prime Minister Narendra Modi, along with Gujarat CM Bhupendra Patel, visits the incident site in Morbi, Gujarat, while the search and rescue operation is underway in the Machchhu river.
— ANI (@ANI) November 1, 2022
Death toll in the incident stands at 135 so far. pic.twitter.com/JefTWaTiNL