PM Modi Gujarat Visit: चुनावी साल में पीएम मोदी का 9वां गुजरात दौरा, अब तक 53 हजार करोड़ से ज्यादा की स्कीम्स सौंपी
PM Modi Newsछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से अपनी दो दिन की गुजरात यात्रा की शुरुआत कर रही है. यह इस साल उनकी 9वीं गुजरात यात्रा है. इससे पहले उन्होंने 27-28 अगस्त को गुजरात का दौरा किया था.
Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार से दो दिन के गुजरात यात्रा (PM Modi Gujarat Visit) पर रवाना हुए.अपनी गुजरात यात्रा के दौरान वो सूरत (Surat),भावनगर (Bhavnagar),अहमदाबाद (Ahmedabad) और अंबाजी (Ambaji)जाएंगे. इन जगहों पर वो कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान गुजरात के लोगों को 29 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंग.चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह नौवां गुजरात दौरा है. इस साल अबतक वो गुजरात को 53 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं दे चुके हैं. आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री ने इस चुनावी साल में गुजरात के लिए अब तक क्या क्या किया है.
प्रधानमंत्री ने पिछली गुजरात यात्राओं में क्या-क्या दिया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से अपनी दो दिन की गुजरात यात्रा की शुरुआत कर रही है. यह इस साल उनकी 9वीं गुजरात यात्रा है. इससे पहले उन्होंने 27-28 अगस्त को गुजरात का दौरा किया था.उस दौरान उन्होंने साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव में शामिल हुए थे और साढ़े सात हजार महिला खादी कारीगरों के साथ चरखा चलाया था. उन्होंने साबरमती नदी पर बने नए फुटओवर 'अटल ब्रिज' का लोकार्पण भी किया था. पिछली यात्रा में ही उन्होंने सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर के एक हिस्से का उद्घाटन किया था. करीब 357 किमी लंबी नहर के एक हिस्से का प्रधानमंत्री ने 2017 में किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की अपनी पिछली आठ यात्राओं में 53 हजार से ज्यादा करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर चुके हैं. वहीं प्रधानमंत्री के 9वें गुजरात दौरे की शुरूआत सूरत से होगी. इस दौरान उनका भावनगर,अहमदाबाद और अंबाजी जाने का भी कार्यक्रम है. इस यात्रा के दौरान वो करीब 29 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वो अहमदाबाद में आज शाम 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे.
गुजरात का विधानसभा चुनाव
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 बार विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए गुजरात के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली में दो बार गुजरात के पंचायत सदस्यों से मुलाकात की है.
इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं. बीजेपी गुजरात में 1995 से सत्ता में है. बीते सालों में हुए चुनावों में कांग्रेस उसे शिकस्त नहीं दे पाई है. इस बार भी मुकाबला कड़ा माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी की गुजरात में एंट्री से इस बार वहां का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
ये भी पढ़ें
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिन का गुजरात दौरा आज से, यहां जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम