मोदी कैबिनेट में गुजरात से अमित शाह, मनसुख मांडविया और सी आर पाटिल को मिली जगह, जानें उनके बारे में
PM Modi Oath Ceremony: पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में गुजरात से तीन नाम शामिल किए गए हैं. इनमें से दो नाम वो हैं जो पिछले कार्यकाल में भी बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
Gujarat News: गुजरात से बीजेपी ने तीन नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद अमित शाह, मनसुख मांडविया और सी आर पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. गुजरात में बीजेपी ने सिर्फ एक सीट हारी है जबकि 25 सीटें जीते में कामयाब रही. ऐसे में गुजरात को सरकार में उसी अनुसार प्रतिनिधित्व भी दिया गया है.
अमित शाह ने लगातार दूसरी बार गांधीनगर सीट से चुनाव जीता है तो मनसुख मांडविया पोरबंदर सीट से निर्वाचित हुए हैं जबकि सी आर पाटिल नवसारी से सांसद बने हैं. तीनों के ही पास राजनीतिक का अच्छा खासा अनुभव है. अमित शाह और मांडविया पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में भी महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
अमित शाह
2019 लोकसभा चुनाव के बाद 2024 में भी अमित शाह ने गांधीनगर सीट जीतने में कामयाबी हासिल की. यह बीजेपी का गढ़ है और उसे उन्होंने बरकरार रखा. गांधीनगर सीट पर अमित शाह ने कांग्रेस की सोनल पटेल को 744716 वोटों से हराया है. 59 वर्षीय अमित शाह पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में गृह मंत्री रह चुके हैं जिस दौरान बीजेपी ने अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से निरस्त किया था.
इसमें अमित शाह की अहम भूमिका रही है. 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने से पहले वह राज्यसभा के सदस्य थे. उन्होंने 2014 से 2020 तक बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवा दी है. वह पूर्व में गुजरात के नारनपुरा और सकखेज से विधायक और गुजरात के मंत्री भी रह चुके हैं.
मनसुख मांडविया
मनसुख मांडविया पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रहे हैं. वह गुजरात से राज्यसभा के सांसद थे. मांडविया ने पोरबंदर सीट पर कांग्रेस के ललित वसोया को हराया. मांडविया को 633118 वोट मिले जबकि वसोया को 249758 वोट ही मिल पाए. 52 साल के मांडविया पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में राज्य मंत्री थे.
सी आर पाटिल
गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. उनके नेतृत्व में गुजरात में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. यह लगातार चौथी बार है जब उन्होंने नवसारी सीट से चुनाव जीता है. इस बार उन्होंने कांग्रेस के एन भूपतभाई देसाई को 773551 वोटों के अंतर से हराया है. वह पहले गैर-गुजराती है जिन्हें गुजरात में बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.
वहीं गुजरात के भावनगर से सांसद चुनकर आईं निमुबेन बंभानिया को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- गुजरात के द्वारका में पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स किए बरामद, 16 करोड़ रुपये बताई जा रही कीमत