Gujarat: रामनवमी पर उमिया माता मंदिर के स्थापना दिवस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे पीएम मोदी, जानें- क्यों खास है यह मंदिर
Umiya Mata Mandir: पीएम मोदी आज रामनवमी पर गुजरात के उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस को वर्चुअली संबोधित करेंगे. उमिया मां को कदव पाटीदारों की कुलदेवी माना जाता है.
PM Modi Address Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज रविवार को रामनवमी (Ram Navmi) के अवसर पर गुजरात (Gujarat) के गठिला में उमिया माता मंदिर (Umia Mata Mandir) के 14वें स्थापना दिवस समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि मंदिर का उद्घाटन मोदी ने 2008 में किया था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
बयान के मुताबिक पीएम मोदी के सुझावों के आधार पर, मंदिर ट्रस्ट समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के रोगियों को मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन और मुफ्त आयुर्वेदिक दवाएं देने जैसी विभिन्न सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. उमिया मां को कदव पाटीदारों की कुलदेवी माना जाता है.
इसलिए खास है ये मंदिर
बता दें कि गुजरात के मेहसाना जिले के उंझा में स्थित उमिया मन्दिर कुर्मी, पटेल, कटियार पाटीदार समाज की कुलदेवी का मन्दिर है. यह मन्दिर लगभग 1200 वर्ष पुराना माना जाता है, लेकिन लगभग 100 साल पहले इसका जीर्णोद्धार किया गया था. वहीं पिछले साल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मां उमिया धाम विकास परियोजना के तहत उमिया माता धाम मंदिर और मंदिर परिसर की आधारशिला रखी थी. इन्हें 74 हजार वर्ग गज जमीन पर 1500 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किये जाने का प्राविधान था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजना की आधारशिला रखने के लिए वर्चुअली इस कार्यक्रम में भाग लिया था और संबोधित भी किया था.
यह भी पढ़ें-