Gujarat News: गुजरात की गिर-सोमनाथ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने समुद्र के बीच छापेमारी कर शराब का जखीरा बरामद किया है. शनिवार सुबह करीब 5 बजे नवा बंदर से करीब तीन समुद्री मील दूर पुलिस ने छापेमारी कर नाव के साथ-साथ शराब और बीयर का स्टॉक भी जब्त किया है. शराब की कीमत करीब 7.61 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. 


दीव से लाई जा रही थी शराब
समुद्री मार्ग के जरिए केंद्र शासित प्रदेश दीव से शराब गुजरात में लाई जा रही है. पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान इस्माइल पटेलिया, मयूर कपाड़िया और भरत सोलंकी के रूप में हुई है. इसके साथ ही पुलिस ने एक अन्य आरोपी महेश उर्फ मुन्नो राठौड़ की तलाश शुरू कर दी है.


सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को समुद्र मार्ग के जरिए शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद की. पुलिस पूछताछ के दौरान नाव के मालिक पटेरिया ने बताया कि शराब का स्टॉक उना शहर में राठौड़ के आवास से लोड किया गया था. इसे अमरेली जिले के जाफराबाद में पहुंचाया जाना था.


अवैध शराब कंटेनर भी किया था जब्त
आपको बता दें कि अभी पिछले दिनों ही हरियाणा से गुजरात जा रहे अवैध शराब कंटेनर को भी पकड़ा गया था. राजस्थान नंबर के कंटेनर ट्रक से अवैध शराब की 627 पेटी बरामद की गई थीं. ये अवैध शराब लुधियाना से गुजरात जा रही थी जिसे हरियाणा पुलिस ने जब्त कर लिया. इस शराब की कीमत 22 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है. वहीं ट्रक चालक को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया. भिवानी जिले के खरक कलां पुलिस चौकी को अवैध शराब के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने ट्रक चालक के साथ अवैध शराब को बरामद कर लिया.


यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर गुजरात में भी आधे दिन छुट्टी, बंद रहेंगे दफ्तर और स्कूल-कॉलेज