Iranian Nationals Arrested in Porbandar: गुजरात के पोरबंदर में शनिवार (16 नवंबर) को ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. गुजरात एटीएस, नौसेना और एनसीबी के ज्वाइंट ऑपरेशन में 700 किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ आठ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए सभी ईरानी नागरिकों को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
सरकारी वकील शैलेश परमार ने कहा, "एक ज्वाइंट ऑपरेशन में गुजरात एटीएस, नौसेना और एनसीबी ने आठ ईरानी नागरिकों को 700 किलोग्राम प्रतिबंधित दवा के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है.''
3,500 करोड़ रु तक हो सकती है ड्रग्स की कीमत
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एनसीबी अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ ‘मेथामफेटामाइन’ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,500-3,500 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है. एनसीबी ने एक बयान में कहा कि ड्रग्स लेकर भारतीय जल क्षेत्र में घुस रहे गैर-पंजीकृत जहाज को रोकने के लिए खुफिया जानकारी के आधार पर 'सागर मंथन- 4' नाम से एक अभियान शुरू किया गया था.
संदिग्ध जहाज की पहचान के बाद कार्रवाई
बयान में कहा गया है कि संदिग्ध जहाज की पहचान की गई और नौसेना ने शुक्रवार को उसे रोककर मादक पदार्थ जब्त किए. एनसीबी ने कहा, ''भारतीय जल क्षेत्र में लगभग 700 किलोग्राम मेथमफेटामाइन की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है. इस अभियान के दौरान, आठ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने खुद के ईरानी होने का दावा किया है.''
एनसीबी ने कहा कि आठ लोगों के पास पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं है. नौसेना के एक प्रवक्ता ने नयी दिल्ली में कहा कि भारतीय नौसेना ने एनसीबी और गुजरात पुलिस के साथ एक 'समन्वित अभियान' के तहत संदिग्ध जहाज को रोका, जिससे ड्रग्स जब्त किया गया. उन्होंने कहा, ''इस साल ड्रग्स तस्करी के खिलाफ नौसेना का समुद्र में यह दूसरा बड़ा सफल अभियान है.
ये भी पढ़ें:
गुजरात के महेसाणा में 4.2 तीव्रता का भूकंप, राजस्थान में भी महसूस हुए झटके, घरों से बाहर भागे लोग