Gujarat News: पोरबंदर में ड्यूटी पर मारे गए CRPF जवानों के परिजनों को मुआवजा, चुनाव आयोग ने किया ऐलान
Porbandar: चुनाव ड्यूटी में लगाए गए पैरामिलिट्री जवानों ने एके-56 से दो साथियों पर फायर कर दिया था. घायल जवानों में एक जवान के पैर में और एक के पेट में गोली लगी है.
Gujarat assembly Election 2022: गुजरात के पोरबंदर (Porbandar) में चुनाव ड्यूटी पर आए अर्धसैनिक बल (Paramilitary force) के जवानों के बीच झड़प के बाद फायरिंग में दो जवानों की जान चली गई थी और दो जवान घायल हो गए थे. घायल हुए दोनों जवानों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जामनगर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. यह घटना शनिवार की है. चुनाव आयोग ने चुनाव ड्यूटी पर मारे गए सीआरपीएफ के दोनों जवानों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. आयोग ने मृतक जवानों के परिजनों को 15 लाख मुआवजे का ऐलान किया है.
पुलिस (Gujarat Police) घटना की जांच कर रही है. यह झड़प नवीबंदर स्थित साइक्लोन सेंटर में हुई थी. ये सभी जवान मणिपुर की सीआरपीएफ (CRPF) बटालियन के थे. यह घटना किस वजह से हुई इसका पता अभी नहीं चल पाया है. यहां चुनाव ड्यूटी में लगाए गए पैरामिलिट्री जवानों ने एके-56 से दो साथियों पर फायर कर दिया था. घायल जवानों में एक जवान के पैर में और एक के पेट में गोली लगी है.
RIB का हिस्सा थे ये जवान
विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगाए गए ये जवान मणिपुर से इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) का हिस्सा थे. घटना उस समय हुई जब ये जवान ड्यूटी पर नहीं थे. वे पोरबंदर से लगभग 25 किलोमीटर दूर टुकडा गोसा गांव में एक साइक्लोन रिलीफ सेंटर के अंदर रह रहे थे. इस घटना में एक जावान की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे को पोरबंदर के भावसिंहजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. इस घटना के बाद इस इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था.
बता दें कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में जवान तैनात किए गए हैं. राज्य में सभी 182 सीटों के लिए दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होना है. 8 दिसंबर को मतगणना होगी जिसके साथ ही नतीजे आएंगे. सभी दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है.