Pramukh Swami Maharaj: प्रमुख स्वामी महाराज की बायपास सर्जरी के दौरान क्या-क्या हुआ था? डॉ. ने शेयर किया अपना अनुभव
Who is Pramukh Swami Maharaj: गुजरात में प्रमुख स्वामी की जन्म शताब्दी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. एबीपी अस्मिता ने उस डॉ. से बात की है, जिन्होंने प्रमुख स्वामी की बायपास सर्जरी की थी.
Pramukh Swami Maharaj Shatabdi Mahotsav: गुजरात में प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है, एबीपी अस्मिता ने डॉ. तेजस पटेल से बात की जो प्रमुख 'स्वामीजी' को बहुत करीब से जानते थे और उनके दिल तक पहुंचे. डॉक्टर तेजस पटेल और उनकी टीम ने प्रमुख स्वामी की बायपास सर्जरी की थी. डॉक्टर तेजस पटेल उसकी याद आज भी नहीं भूले हैं. डॉ. तेजस पटेल ने बताया कि उन्होंने कई बड़े और अहम लोगों का इलाज किया है, लेकिन 'स्वामीजी' उनमें से आदर्श और एक दिव्य व्यक्तित्व थे, जिनका इलाज करने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ.
क्या बोले डॉक्टर तेजस?
प्रमुख स्वामीजी का इलाज करने वाले डॉक्टर तेजस पटेल ने कहा कि, वह बचपन से ही उनसे अक्सर मिला करते थे. उन्होंने कहा, जब मैं 10वीं क्लास में था तब जो प्यार था वो आखिरी दिनों तक हमेशा बना रहा. प्रमुख स्वामी का डॉक्टरों पर अटूट विश्वास था. जब उनकी बायपास सर्जरी होनी थी, तो सभी तनाव में थे, लेकिन चिंतामुक्त केवल प्रमुख स्वामी ही थे. अमेरिका के रॉबिंसविले में जब अक्षरधाम का शिलान्यास होना था तो उन्हें वहां तक ले जाना एक बड़ी चुनौती थी. लेकिन स्वामीजी ने हरिभक्तों को वचन दिया. स्वामीजी को वहां ले जाना एक बड़ी चुनौती और जोखिम था लेकिन उन्होंने चुनौती स्वीकार की.
महोत्सव में लाखों लोग होते हैं शामिल
प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव में देश भर से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने बुधवार को प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया था. कल गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यहां तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के एक्टर जेठालाल (Jethalal) उर्फ दिलीप जोशी (Dilip Joshi) भी मौजूद थे. इसके अलावा गुजरात (Gujarat) के कई नामी कारोबारियों के भी शिरकत करने की संभावना है. आपको बता दें, अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव 15 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक चलेगा.
ये भी पढ़ें: