Ahmedabad Mayor Pratibha Jain: अहमदाबाद (Ahmedabad) को सोमवार को नया मेयर और डिप्टी मेयर मिल गया. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रतिभा जैन (Pratibha Jain) को अहमदाबाद नगर निगम (AMC) का मेयर चुना गया, जबकि जतिन पटेल (Jatin Patel) को डिप्टी मेयर बनाया गया. यहां एएमसी की जनरल बोर्ड बैठक में शहर के शाहीबाग वार्ड से पार्षद प्रतिभा जैन को ध्वनि मत के साथ मेयर चुना गया है. 


प्रतिभा जैन ने किरीट परमार का स्थान लिया है, जिनका ढाई साल का कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो रहा है. नियमों के अनुसार, पद शेष ढाई वर्षों के लिए एक महिला पार्षद के लिए आरक्षित है. बैठक में जतिन पटेल को डिप्टी मेयर के चुना गया, जबकि देवांग दानी को एएमसी की स्थायी समिति का नया अध्यक्ष बनाया गया. उन्हें ढाई साल के कार्यकाल के लिए चुना गया है. 


पिंकी सोनी बनीं वडोदरा की नई मेयर 
इनके अलावा वडोदरा के नए मेयर का भी चुनाव किया गया है. पिंकी सोनी बीजेपी शासित वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) की नई मेयर चुनी गईं. वह ढाई साल के लिए इस पद पर बनी रहेंगी. वहीं, चिराग बारोट डिप्टी मेयर बनाए गए हैं. जनरल बोर्ड की बैठक में डॉ शीतल मिस्त्री को नागरिक निकाय (VMC) की स्थायी समिति का नया अध्यक्ष बनाया गया था.


पुराने नेताओं को बीजेपी ने नहीं किया रिपीट, नए लोगों को मौका
बता दें कि बीजेपी राज्य के सभी नगर निगम पर काबिज है और गुजरात में कुल आठ नगर निगम हैं. नगर निगम में ढाई साल पर रोटेशन की सुविधा है और पार्टी ने पुराने लोगों को रिपीट न करके नए लोगों को ही मौका दिया है. पार्टी ने दावेदारों के नाम अपने संगठन और कार्यकर्ताओं से लिए थे. इसके बाद दोनों जगहों पर मेयर की घोषणा कर दी गई.


ये भी पढ़ें- Surat News: सूरत में जाली दस्तावेज बनाने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- 'यह गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दा'