Gujarat Pre-School Reopen: कोरोना के कहर ने पिछले दो सालों में जो तबाही मचाई उसने किसी को भी नहीं छोड़ा. बड़ों से लेकर बच्चें इसके चंगुल से नहीं बच पाए. मार्च 2020 के लॉकडाउन के दो साल बाद गुजरात में प्री-स्कूल और किंडरगार्टन आज से खुलने जा रहें हैं. जिससे नन्हे बच्चे भी शिक्षा की दुनिया में कदम रख सकेंगे.
स्कूल जाने के लिए बहुत खुश हैं यश
स्कूल खुलने के बाद केजी के एक छात्र यश बहुत खुश है और कहते हैं कि 'मैं 5 साल का हूँ. मेरी मम्मी ने मुझे कपड़े पहनाए ताकि मैं स्कूल के अपने पहले दिन अच्छा दिखूं. उन्होंने मुझे लंच के लिए स्वादिष्ट भोजन दिया है. मैं बहुत खुश हूं.
कोविड नियमों का रखा जाएगा पालन
माता-पिता के सहमति फॉर्म जमा करने पर ही बच्चों को स्कूल परिसर में अनुमति दी जाएगी. कक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार प्रतिबंधित रहेगी. बच्चे एक साथ नहीं खेल पाएंगे और न ही खाना खा पाएंगे.राज्य भर में करीब 20,000 प्ले स्कूल हैं. कोरोना के चलते शैक्षिक गतिविधियों के ऑनलाइन होने से, प्री स्कूल सबसे अधिक प्रभावित संस्थान रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके लिए ऑनलाइन शिक्षा संभव नहीं थी और वे करीब दो साल तक बंद रहे. सरकारी अधिकारियों ने कहा कि प्री-स्कूलों में प्रवेश के दो साल के भीतर प्राथमिक शिक्षा के लिए नामांकन करने वाले बच्चों में सीखने की हानि को रोकने के लिए प्री-स्कूलों को फिर से शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें:-
Gujarat News: गुजरात साइंस सिटी की टिकट की कीमत में हुई भारी कमी, जानें- अब कितने रुपये देने होंगे
Gujarat News: गुजरात में डॉक्टरों ने महिला के पेट से निकाला 47 किलो वजनी ट्यूमर, दिया नया जीवन