प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का दो दिन का गुजरात दौरा (PM Modi Gujarat Visit) गुरुवार से शुरू होगा. अपने दौरे के पहले दिन वो सूरत (Surat) और भावनगर (Bhavnagar) में कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उनका सूरत और भावनगर में रोड शो का भी कार्यक्रम है. इस दौरान प्रधानमंत्री अमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों (36th National Games) का शुभारंभ करेंगे.वो नवरात्रि उत्सव (Naratri 2022) समारोह में भी होंगे शामिल.


सूरत कब पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र सुबह करीब 11 बजे सूरत में 34 सौ करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.इसके बाद वो भावनगर जाएंगे.वहां दोपहर करीब दो बजे वे 52 सौ करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.प्रधानमंत्री शाम करीब सात बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे.प्रधानमंत्री रात करीब नौ बजे अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में नवरात्रि महोत्सव में शामिल होंगे.


प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे के दूसरे दिन का कार्यक्रम क्या है


वहीं अपने दौरे के दूसरे दिन 30 सितंबर की सुबह करीब साढ़े 10 बजे बजे प्रधानमंत्री गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को गांधीनगर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वो ट्रेन में कालूपुर रेलवे स्टेशन जाएंगे.सुबह लगभग 11:30 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना को हरी झंडी दिखाएंगे. वो मेट्रो के कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र स्टेशन तक मेट्रो रेल से यात्रा करेंगे.दोपहर करीब 12 बजे  वो अहमदाबाद में अहमदाबाद एजुकेशन सोसाइटी में एक सार्वजनिक समारोह में अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.


प्रधानमंत्री शाम करीब पौने छह बजे अंबाजी में 72 सौ करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.शाम करीब सात बजे प्रधानमंत्री अंबाजी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.इसके बाद शाम करीब 7:45 बजे वह गब्बर तीर्थ में महाआरती में शामिल होंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम



  • गुरुवार सुबह 8.30 बजे दिल्ली से रवाना होंगे

  • सुबह 10.20 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे

  • सुबह 10.25 बजे एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये लिम्बायत हेलीपैड पहुंचेंगे.  

  • सुबह 10.50 बजे लिम्बायत इलाके से रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे.

  • सुबह 11 से दोपहर 12.10 बजे तक सूरत में विकास कार्यों की सौगात देंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

  • दोपहर 12.15 बजे लिम्बायत हेलीपैड पहुंचेंगे.

  • दोपहर 12.45 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से भावनगर रवाना होंगे.

  • दोपहर 1.35 बजे भावनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

  • दोपहर 1.40 बजे भावनगर एयरपोर्ट से सड़क के रास्ते रोड शो करते हुए कार्यक्रमस्थल तक के लिए निकलेंगे.

  • दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक भावनगर में रहेंगे.

  • शाम 4 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे और राजभवन जाएंगे.

  • शाम 7 बजे 36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ करेंगे.

  • रात 9 बजे जीएमडीसी मैदान में गरबा कार्यक्रम में शामिल होंगे

  • राजभवन में रात विश्राम करेंगे.


ये भी पढ़ें


Gujarat Election: गुजरात के डायमंड कारोबारी ने बीजेपी जॉइन की, कर्मचारियों को AAP के कैंपेन से दूर रहने का जारी किया था फरमान


Gujarat News: गुजरात में 'लव जिहाद' को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता अलर्ट, लड़कियों और महिलाओं को किया आगाह