PM Modi Two Day Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज से गुजरात (Gujarat) के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. पीएम वहां एयरपोर्ट से बीजेपी (BJP) दफ्तर तक रोड शो करेंगे. उसके बाद गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज और कल यानि 12 मार्च को अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा के तहत आज अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक रोड शो करेंगे. 


बीजेपी कार्यालय का कार्यक्रम
पीएम मोदी आज सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहां से कमलम (गांधीनगर स्थित प्रदेश बीजेपी मुख्यालय) तक वह एक रोड शो करेंगे. रास्ते में चार लाख लोग उनका स्वागत करेंगे. विभिन्न गैर सरकारी संस्थाएं (एनजीओ), संगठन, बीजेपी कार्यकर्ता और मोदी के शुभचिंतक रोड शो के दौरान पीएम के पूर्व निर्धारित स्थानों पर मौजूद रहेंगे. कमलम में मोदी बीजेपी के सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों और राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे. 


कल का क्या है कार्याक्रम
आज मोदी अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में महा पंचायत सम्मेलन- ‘मारु गाम, मारु गुजरात’- को संबोधित करेंगे. तालुका और जिला पंचायत के सदस्यों तथा नगर निगम पार्षदों सहित 1.38 लाख से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे. 12 मार्च की सुबह पीएम मोदी राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. वह दीक्षांत भाषण देंगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे, जो अध्यक्षीय भाषण देंगे. इसके बाद पीएम शाम में खेल महाकुंभ कार्यक्रम में का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए 47 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. इसके तहत पूरे राज्य में 500 से अधिक स्थानों पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा. 


कब है चुनाव
गुजरात सरकार के परिपत्र के मुताबिक, खेल महाकुंभ को केंद्र के आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एक ऐतिहासिक कार्यक्रम घोषित किया गया है. स्कूल और कॉलेज के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इस महाकुंभ के तहत विभिन्न खेल कार्यक्रमों को आयोजन किया जाएगा. खेल महाकुंभ के दौरान पांच विभिन्न श्रेणियों में खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नतीजों की घोषणा के एक दिन बाद मोदी अपने गृह राज्य की यह यात्रा कर रहे हैं. गुजरात में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. 


पीएम का मिनट टू मिनट शिड्यूल



  • सुबह 10 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

  • सुबह 10.15 बजे एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए 11.15 बजे तक प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे.

  • रोड शो लगभग 10 किमी का होगा. रोड शो का रुट-सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट-एयरपोर्ट सर्कल से इन्दिरा ब्रिज सर्कल होते हुए भाट सर्कल के बाद श्री कमलम तक जाएगा.

  • पीएम सुबह 11.15 से 11.30 बजे तक कमलम पहुंचेंगे, जहां उनका प्रदेश नेतृ्त्व के द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा. सभी सांसद और विधायक प्रदेश संगठन के सभी बड़े नेता 400 से 450 लोग मौजूद रहेंगे. यहां मोदी का संबोधन भी होगा.

  • वे दोपहर एक बजे तक यहां रहेंगे और फिर यहां से निकलकर गांधीनगर में राजभवन पहुंचेंगे.

  • शाम चार बजे अहमदाबाद में जीएमडीसी ग्राउंड में गुजरात पंचायत महा-सम्मेलन में शामिल होंगे. शाम 4.25 से शाम पांच बजे तक मोदी का संबोधन होगा.

  • शाम 5.30 बजे वे राजभवन पहुंचेंगे.

  • शाम छह से 7.15 बजे तक सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें-


Bihar Politics: चार राज्यों में BJP की जीत पर बोले सुशील मोदी- कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है परिणाम


Uttarakhand Election Result 2022: सीएम पुष्कर सिंह धामी और हरीश रावत समेत उत्तराखंड के बड़े चेहरे जो हार गए चुनाव