Gujarat IAS Promotion : लगातार प्रमोशन के चलते अब गुजरात में कृषि, किसान कल्याण और सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव मनीष भारद्वाज का तबादला कर दिया गया है. भारद्वाज का तबादला कर उन्हें गुरुवार को जलापूर्ति विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया. साथ ही गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (जीएसएफसी) के एमडी मुकेश पुरी को अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), कृषि, किसान कल्याण और सहयोग के रूप में नियुक्त किया गया.


कुछ दिन पहले 5 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन


बता दें कि कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने राज्य में 5 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति दी है. साथ ही स्वास्थ्य आयुक्त का पद भी बदला गया. जयप्रकाश शिवहरे की जगह शमीना हुसैन को नया स्वास्थ्य आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा, आईएएस अश्विनी कुमार, सोनल मिश्रा, रमेश चंद मीणा, मनीष भारद्वाज और जयप्रकाश शिवहरे को भी पदोन्नति के साथ स्थानांतरित कर दिया गया है.


Gujarat HC: माफी मांगने के बाद वकील के खिलाफ अवमानना मामला किया बंद, पढ़ें पूरी खबर


जनवरी में भी हुई पदोन्नति


इससे पहले जनवरी में केंद्रीय शिक्षा मंत्री के निजी सचिव अजय कुमार को प्रोफॉर्मा प्रोन्नति दी गई. टूरिज्म कॉरपोरेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड (टीसीजीएल) के एमडी जेनु देवन को भी स्टांप के अधीक्षक के रूप में पदोन्नत और स्थानांतरित किया गया .जेनु को आयुक्त, श्रम और रोजगार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. पूर्व में श्रम एवं रोजगार आयुक्त आलोक पांडेय को एमडी, टीसीजीएल रवि अरोड़ा, निदेशक, संपदा, केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय में लगाया गया है, उन्हें प्रो फॉर्मा प्रमोशन मिला है.


Gujarat News: गुजरात में दो साल में 600 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और ड्रग्स जब्त की गई, पढ़ें डिटेल