Gujarat Election News: गुजरात के ऊंझा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि आगामी विधान सभा मतदान में राज्य के आम लोग पिछले 27 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी (BJP) का राजनैतिक किला ध्वस्त करके दिल्ली और पंजाब वाला इतिहास दोहराएंगे. इसके साथ ही सीएम भगवंत मान ने कहा कि गुजरात के लोग शिक्षा और सेहत जैसी आम सहूलतों को तरस रहे हैं.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ जनता को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी 27 सालों से गुजरात में सरकार चला रही है परन्तु यहाँ के लोग शिक्षा और सेहत जैसी आम सहूलतों को तरस रहे हैं. मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि अब राज्य की जनता जाग उठी है और आगामी विधान सभा मतदान में भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है. इस राज्य में भी दिल्ली और पंजाब की तरह बदलाव की आंधी बह रही है. हम गुजरात समेत देश भर में झाड़ू के साथ राजनैतिक क्षेत्र में फैली गंदगी साफ करेंगे."


इसके साथ ही सीएम मान ने विरोधी पार्टियों की तरफ से लोगों को दिखाऐ जा रहे झूठे सपनों का जिक्र करते हुए, "हमारे विरोधी अच्छे दिन लाने का झूठा वादा करते हैं और दिन में सपने दिखाते हैं परन्तु आम आदमी पार्टी सच्चे दिन लाने की गारंटी देती है." समय-समय की सरकारें 5 साल योजनाओं की आड़ में लोगों को मूर्ख बनाती रही हैं, जबकि हकीकत यह है कि लोग अभी भी मानक शिक्षा और सेहत सहूलतों से वंचित हैं क्योंकि यह लोग कभी भी नहीं चाहते कि गरीब का बच्चा अच्छी शिक्षा हासिल करके तरक्की करे.
 
आम लोगों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार का नारा देते हुए भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 117 विधान सभा हलकों में से 92 विधायक आम आदमी पार्टी के जीत कर आए हैं, जो साधारण घरों के साथ सम्बन्ध रखते हैं. इन 92 विधायकों में से उनके सहित 82 विधायक पहली बार विधायक बने हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में लोग सेवा के प्रति समर्पण भावना को योग्यता माना जाता है जबकि विरोधी पार्टियों में परिवारवाद और निजता को प्राथमिकता दी जाती है.


वहीं बड़ी संख्या में शामिल औरतों को संबोधित होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई की सबसे अधिक मार औरतें पर पड़ी है. क्योंकि सभी वस्तुओं पर टैक्स लगा दिया गया है. यहां तक कि परांठों पर भी 18 प्रतिशत जी.एस.टी. लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी सरकार इसी रफ्तार के साथ टैक्स लगाती रही तो वह दिन दूर नहीं जब सांस लेने पर भी टैक्स लग जायेगा.
 
पंजाब में आम आदमी सरकार की मिसाली पहलकदमियां गिनाते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली जुलाई से पंजाब सरकार हरेक बिल पर लोगों को 600 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है. उन्होंने कहा कि इसके नतीजे के तौर पर कुल 72.66 लाख में से लगभग 50 लाख घरों को सितंबर महीने का बिजली का बिल जीरो आया है. जो कुल संख्या का 68.81 प्रतिशत बनता है. 


सीएम भगवंत मान ने कहा कि इसी तरह पिछले छह महीनों में अब तक 20 हजार से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ मुहैया करवायी गई हैं और कई विभागों में भर्ती जारी है. उन्होंने कहा कि एक विधायक-एक पेंशन का कानून पंजाब में लागू किया चुका है जिससे अब एक से अधिक बार विधायक चुने जाने पर भी एक पैंशन ही मिलती है. शहीद सैनिकों की बेमिसाल बलिदान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में शहीद सैनिक के देश के प्रति महान योगदान के सम्मान में परिवार को एक करोड़ की राशि और एक मेंबर को सरकारी नौकरी दी जाती है जबकि इससे पहले सिलाई मशीनें ही दी जाती थीं.


ABP News C-Voter Survey: गुजरात में कैसा रहा CM पटेल और राज्य सरकार का कामकाज? सर्वे में लोगों ने दिया चौंकाने वाला जवाब