Gujarat: कांग्रेस के आरोपों पर गुजरात के मंत्री की सफाई, कहा- बीजेपी का गोडसे से कोई लेना देना नहीं
Gujarat: गुजरात मंत्री पूर्णेश मोदी विधानसभा में बोले कि भाजपा या आरएसएस का महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे से कोई लेना-देना नहीं है.
Gujarat: गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे से कोई लेना-देना नहीं है.
'आरएसएस नागरिकों में देशभक्ति की भावना पैदा करता है'
मंत्री का यह बयान विपक्षी कांग्रेस के लगातार आरोपों की पृष्ठभूमि में आया है कि सत्तारूढ़ भाजपा का गोडसे के प्रति नरम रुख है. इससे पहले सदन में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पुंजा वंश और शैलेश परमार ने कई मुद्दों पर भाजपा की आलोचना की और कुछ हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए दावा किया ये घटनाएं यह दर्शाती हैं कि भाजपा के शासन में महात्मा गांधी के हत्यारे को गुजरात में महत्व दिया जा रहा है.
कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर ‘‘भगवा आतंकवाद’’ की गलत धारणा गढ़ने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि आरएसएस देशभक्त बनाता है और नागरिकों में देशभक्ति की भावना पैदा करता है. उन्होंने कहा कि भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति में विश्वास नहीं करती है.
जब विपक्षी कांग्रेस सदस्यों ने किया था बहिर्गमन
बता दें कि गुजरात में गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पुंजा वंश को सात दिनों के लिए निलंबित किए जाने के बाद विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने विधानसभा से बहिर्गमन किया था. वंश ने हालांकि माफी मांगी थी और विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य के निर्देशानुसार अपने शब्दों को वापस ले लिया था लेकिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने प्रश्नकाल के दौरान मंत्री के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर उनके निलंबन पर जोर दिया.