Raghav Chadha in Gir Somnath: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) प्रचार कर रही है. प्रदेश में आप द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. इसी बीच गुजरात के गिर सोमनाथ (Gir Somnath)  में आप राज्यसभा सांसद और आप गुजरात के सह प्रभार राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि गुजरात के लोगों ने दशकों तक कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) को मौका देने के बाद इस चुनावों में आप को मौका देने का फैसला किया है.


आप सासंद राघव चड्ढा ने गिर सोमनाथ जिले में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस को 35 साल और बीजेपी को 27 साल देने के बाद, गुजरात के लोगों ने इस बार केजरीवाल को एक मौका देने का फैसला किया है. एक मोको केजरीवाल ने (केजरीवाल के लिए एक मौका)." इस दौरान आप सांसद ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. इसके साथ ही उन्होंने जनता से कहा कि राज्य में AAP का उद्देश्य भ्रष्टाचार और गरीबी मिटाना है और अधिक से अधिक स्कूलों के निर्माण की योजना है. आप सांसद ने इस जनसभा में दिल्ली के आप सरकार के मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे गुजरात में सब्सिडी वाली बिजली और मोहल्ला क्लीनिक भी जनता के लिए उपल्बध होंगे.


इसके बाद ही आप सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर हमला बोला. राघव चड्ढा ने कहा सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के 25,000 छात्रों के बीबीए और बी-कॉम जैसे कोर्स का पेपर लीक हो गया. बीजेपी ने बच्चों की किस्मत फोड़ने का काम किया है, गुजरात की जनता पेपर लीक का जवाब चुनाव में बीजेपी नेताओं की किस्मत फोड़कर देगी. गुजरात में आप सरकार बनने पर सख्त कानून बनेंगे और पेपर लीक करने वाले को कटघरे में खड़ करके सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. अब बीजेपी का एग्जाम आ रहा है, चुनाव में इनका भविष्य फोड़ना है.


Gujarat Gaurav Yatra Images: देखें- 'गुजरात गौरव यात्रा' की वो खास तस्वीरें, जिसे अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर किया है रवाना