Rahul Gandhi on PM Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज गुजरात पहुंचेंगे, जहां उनपर चल रहे एक मामले में आज सूरत (Surat) कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. इस मामले में आज कोर्ट का फैसला आएगा. दरअसल, राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला उनकी उस टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था, ‘‘क्यों सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही होता है?’’ राहुल की इस टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुरनेश मोदी ने याचिका दायर की थी. वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल ने उक्त टिप्पणी 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में की थी.
गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (जीपीसीसी) अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, पार्टी विधायक दल के नेता अमित चावड़ा, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा और विधायक सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता पहले ही राहुल गांधी के आगमन के लिए सूरत में मौजूद हैं. वहीं कांग्रेस नेता अमित चावड़ा का एक बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि,'हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, फैसला हमारे पक्ष में आएगा. अंग्रेजों के खिलाफ महात्मा गांधी लड़े थे अब राहुल गांधी नए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के खिलाफ झूठा मुकदमा बनाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.'
इन धाराओं में केस दर्ज
राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 499, 500 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. जानकारी के अनुसार राहुल गांधी इस मामले में तीसरी बार कोर्ट में पेश होंगे. संभावना है कि राहुल गाधी सुबह 10:00 बजे एयरपोर्ट उतरने के बाद 10:30 बजे कोर्ट में पेश होंगे. कोर्ट में सुरक्षा के मद्देनजर इंतजाम किए गए थे. वहीं राहुल गांधी के वकील कीरिट पानवाला ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने पिछले सप्ताह दोनों पक्षों की दलीलों की अंतिम सुनवाई की थी और फैसला सुनाने के लिए 23 मार्च की तारीख तय की थी.
यह भी पढ़ें: