'बीजेपी की नफरत की राजनीति के बीच राहत दिलाने...', राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर बोले मुकुल वासनिक
Gujarat Politics: मुकुल वासनिक ने राहुल गांधी के गुजरात दौरे को लेकर कहा कि वह यहां की जनता को राहत दिलाने आए हैं. वासनिक ने कहा कि बीजेपी गुजरात में नफरत की राजनीति कर रही है.
Gujarat News: ऱाहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार (6 जुलाई) को गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. उनके गुजरात आने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में में खासा उत्साह है. गुजरात के कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर कहा कि वह यहां के लोगों को राहत पहुंचाने आए हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने और विपक्ष का नेता बनने के बाद से राहुल गांधी ने कई अहम मुद्दे सरकार के सामने उठाए हैं. इसके अलावा वह हाथरस हादसे के पीड़ितों से मिलने भी गए थे.
मुकुल वासनिक ने कहा, ''लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद यह माना जा रहा था कि बीजेपी और राज्य सरकार अपने काम करने के तरीके में बदलाव करेगी. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. वह नफरत की राजनीति कर रहे हैं. गुजरात में कई घटनाएं हुई हैं जिससे लोग दुखी हैं. राहुल गांधी गुजरात के लोगों को राहत पहुंचाने आए हैं.''
हमारी एक दो गलती के कारण वाराणसी से जीते पीएम मोदी - राहुल
राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कार्य़कर्ताओं को संबोधित करते हुए दावा किया, ''अयोध्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को हराया है. अयोध्या के एमपी ने बताया कि यहां तीन बार सर्वे हुआ था कि नरेंद्र मोदी वाराणसी से नहीं लड़ना चाहते थे. वह अयोध्या से लड़ना चाहते थे, सर्वेयर ने कहा कि अगर आप यहां से लड़ेंगे तो हार जाएंगे. आप अयोध्या में मत लड़िए नहीं तो आपका राजनीतिक करियर अयोध्या में खत्म हो जाएगा. इसलिए अय़ोध्या से नहीं बल्कि वाराणसी से लड़े. हमने एक दो गलती कर दी वर्ना वह वाराणसी से हार जाते.''
राहुल गांधी से मिल अपनी बात रखेंगे पीड़ित - शक्ति सिंह
बताया जा रहा है कि राहुल मोरबी ब्रिज और राजकोट गेम जोन हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी के गुजरात दौरे को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे. शक्ति सिंह ने कहा कि राहुल गांधी न्याय के लिए लड़ते हैं. लोगों ने बीजेपी पर भरोसा जताया था लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला. इसलिए वे लोग राहुल गांधीा के सामने अपनी बात रखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- सारंगपुर में BJP की 2 दिवसीय बैठक खत्म, पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, सीआर पाटिल ने कही ये बात