राहुल गांधी ने रायबरेली से किया नामांकन तो मुमताज पटेल बोलीं, 'शायद सोच समझकर...'
Mumtaz Patel on Rahul Gandhi Nomination: राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल किया. इस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है जहां से सोनिया गांधी चुनाव जीतती आई हैं.
Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल किया. इस पर गुजरात कांग्रेस की नेता मुमताज पटेल ने कहा कि चाहे वो वो अमेठी लड़ते या रायबरेली लड़ते , दोनों एक परिवार का गढ़ है. सोनिया गांधी इस बार राज्यसभा में हैं तो रायबरेली की सीट भी किसी को संभालनी है तो शायद सोच समझकर ही ये फैसला लिया गया होगा कि क्यों अमेठी नहीं और क्यों रायबरेली.
गौरतलब है कि रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे जिससे उनकी मां सोनिया गांधी 2004 से चुनाव जीतती आई हैं. वहीं, राहुल गांधी 2004 से लगातार तीन बार अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य चुने गए थे. वह 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे. राहुल गांधी जिस रायबरेली सीट से चुनावी मैदान उतरे हैं वहां से उनकी मां सोनिया गांधी, उनकी दादी इंदिरा गांधी और उनके दादा फिरोज गांधी ने जीत हासिल की थी.
#WATCH | Surat, Gujarat: On BJP leader Rohan Gupta's remarks on Congress MP Rahul Gandhi's candidature from Raebareli, Congress leader and daughter of veteran party leader late Ahmed Patel, Mumtaz Patel says, "...Both Amethi and Raebareli are family bastions. Since Sonia Gandhi… pic.twitter.com/xXIcKOcyrV
— ANI (@ANI) May 3, 2024
दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भरूच लोकसभा सीट को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जब उनसे पूछा गया कि वो भरूच सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन टिकट नहीं मिला. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के तहत ये सीट आम आदमी पार्टी को दी गई. ऐसे में यहां कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतार सकती थी.
भरुच लोकसभा सीट से टिकट को लेकर कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने कहा, ''भरूच लोकसभा सीट से टिकट नहीं ली, ऐसा नहीं है. इंडिया गठबंधन के तहत भरूच लोकसभा सीट AAP को आवंटित की गई थी इसलिए, कांग्रेस की ओर से किसी को टिकट देने का कोई सवाल ही नहीं है. जहां तक नवसारी का सवाल है, पार्टी ने विचार-विमर्श के बाद उचित निर्णय लिया होगा. आज नवसारी में ही मैं पार्टी के लिए प्रचार कर रही हूं''.