Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 होने में अभी वक़्त है लेकिन चुनावी पार्टियां इससे पहले ही सत्ता को हासिल करने के लिए अपने दांव-पेंच लड़ा रही हैं. कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में एक विज्ञप्ति जारी की है जिसके मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी 26 फरवरी से तीन दिन के गुजरात के दौरे पर रहेंगे.


26 फरवरी से दौरे की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी


कांग्रेस नेता आज शनिवार को द्वारका पहुंचेंगे और भगवान द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अपने गुजरात दौरे की शुरुआत करेंगे. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे. बता दें कि यह बैठक गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रखी गई है. इस बैठक में आगामी चुनावों पर चर्चा की जाएगी.


Gujarat School Annual Exam: बोर्ड परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 18 अप्रैल से शुरू होंगे स्कूलों के फाइनल एग्जाम


कांग्रेस पार्टी की तरफ से बयान जारी में कहा गया है कि द्वारका के चिंतन शिविर में सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. साथ ही पार्टी की तरफ से कहा गया है कि राहुल गांधी शनिवार को द्वारकाधीश मंदिर में पूजा कर अपनी द्वारका यात्रा शुरू करेंगे. इसके बाद वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल होंगे


कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए तीन दिवसीय शिविर


विज्ञप्ति के मुताबिक द्वारका में पार्टी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत हुई है. यह शिविर गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा के साथ गुजरात इकाई प्रमुख जगदीश ठाकोर की उपस्थिति में शुरू हुआ है.


गुजरात में 2017 विधानसभा चुनाव के समय भी राहुल गांधी ने मंदिरों का दौरा किया था और खुद को जनेउधारी ब्राह्मण कहा था. तब कई लोगों ने दावा किया था कि राहुल ने चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड खेला है.


Mehsana: अपने चाचा के साथ अफेयर के चलते महिला ने की 3 साल की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार