Ashok Gehlot in Gujarat: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को गुजरात जाएंगे, जहां उनका दो जनसभाएं और रोड शो करने का कार्यक्रम है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अशोक गहलोत सोमवार दोपहर बाद जयपुर से गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे. अशोक गहलोत मंगलवार को अहमदाबाद में संवाददाता सम्मेलन करेंगे. इसके बाद वह बनासकांठा जिले में जनसभा और रोड शो करेंगे.


गुजरात में सीएम गहलोत को मिली है बड़ी जिम्मेदारी
बता दें, गुजरात में कांग्रेस ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है. राजस्थान के सीएम गहलोत को गुजरात विधासनसभा के लिए कांग्रेस के आलाकमान ने सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर गुजरात में कांग्रेस एक्टिव हो चुकी है.


2017 के चुनाव में कांग्रेस ने दी थी कड़ी टक्कर
गुजरात में कांग्रेस के आलाकमान ने पिछले विधानसभा चुनाव में सीएम अशोक गहलोत को गुजरात का प्रदेश प्रभारी बनाया था और इस बार सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है. पिछले विधानसभा चुनाव में सीएम गहलोत के नेतृत्व में गुजरात में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव में अशोक गहलोत गहलोत कांग्रेस को जीत के काफी करीब ले आये थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. 


गुजरात में दलित वोट किसको?
गुजरात की आबादी में करीब आठ प्रतिशत की संख्या रखने वाले दलित लोग भले ही आंकड़ों के हिसाब से राज्य में प्रभावशाली समुदाय नहीं हैं लेकिन गुजरात विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में उनके वोटों का सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP), विपक्षी कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच बंटवारा हो सकता है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि सभी राजनीतिक दल इस समुदाय को लुभाने की कोशिशों में जुट हैं क्योंकि राज्य में कुल 182 सीटों में से अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित 13 सीटों के अलावा दलित मतदाता कुछ दर्जनों अन्य सीटों पर भी असर डाल सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Assembly Election 2022: 27 सालों से गुजरात में इन सीटों पर नहीं चला बीजेपी का करिश्मा, हर दांव रहा फेल