Rajasthan Unemployed Unified Federation: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले राजस्थान के युवाओं का 2 अक्टूबर से चल रहा धरना-प्रदर्शन 16वें दिन भी जारी रहा. युवाओं ने चेतावनी जारी की है कि गुजरात चुनाव के लिए 18 अक्टूबर को गुजरात आ रहे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का घेराव करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि, जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक यह धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा. इस विरोध में चौंकाने वाली बात यह है कि युवा सर्द रातों में गुजरात की सड़कों पर ही रात गुजार रहे हैं. 


'राजस्थान में कांग्रेस को 2023 का चुनाव भारी पड़ेगा'
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बताया कि धरना-प्रदर्शन नहीं करने दिया जा रहा है. इसी कारण बेरोजगार युवाओं की टोलियां मंदिर, धर्मशाला आदि स्थानों पर रुक-रुक कर राजस्थान सरकार का विरोध कर कर रही है. यह विरोध अंतिम सांस तक चलेगा. आगे उन्होंने कहा कि युवा सड़कों पर रात बिता रहे हैं और लगातार अपनी हक की मांगों की मांग कर रहे हैं, इसके बाद भी सरकार सुध नहीं ले रही है, लेकिन हम भी चुप नहीं बैठेंगे. कांग्रेस को राजस्थान में 2023 का विधानसभा चुनाव भारी पड़ेगा क्योंकि बेरोजगार युवा वहीं जवाब देंगे. 


Gujarat Election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लगाएंगे गुजरात में BJP की नैया पार, तय हो गई रणनीति!


घेराव के बाद आंदोलन की शुरुआत
उपेन्द्र यादव ने कहा कि गुजरात चुनाव में जो भी कांग्रेस नेता यहां आएंगे उनका घेराव किया जाएगा. इसके लिए युवाओं ने तैयारी कर ली है. यहीं नहीं 18 को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत यहां आने वाले हैं तो उनका घेराव किया जाएगा. इस घेराव के साथ आंदोलन की भी शुरुआत की जाएगी. बता दें, महासंघ के बैनर तले युवाओं ने डांडी यात्रा निकाली थी और 8 अक्टूबर को अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. तब उपेन्द्र यादव के साथ अन्य युवाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. 2 अक्टूबर से यह सब चल रहा है और इसे 16 दिन हो गए हैं.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Assembly Election 2022: 27 सालों से गुजरात में इन सीटों पर नहीं चला बीजेपी का करिश्मा, हर दांव रहा फेल