Rajkot Airport: गुजरात के राजकोट को इस साल अगस्त तक एक नया "ग्रीनफील्ड" एयरपोर्ट मिलने के लिए तैयार है. राजकोट में यह नया एयरपोर्ट अहमदाबाद-राजकोट राजमार्ग पर 1,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर 1,405 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जा रहा है. राजकोट के जिला कलेक्टर अरुण महेश बाबू के मुताबिक हीरासर में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे पर काम अच्छी गति से चल रहा है और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा.


अगस्त तक होगा एयरपोर्ट का उद्धघाटन


महेश बाबू ने आगे कहा, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हम अगस्त में नए हवाई अड्डे का उद्घाटन करने की योजना बना रहे हैं, जो डीसीसीए से मंजूरी के अधीन है. वर्तमान हवाई अड्डा शहर के बीचोबीच है और टाइन हवाई अड्डे पर, बी777-एसईआर/बी747 400 प्रकार के विमानों की सेवा के लिए 3040 मीटर की लंबाई की योजना बनाई गई है.


Gujarat HC: गुजरात हाईकोर्ट के पैरोल आदेश में जालसाजी करने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज


इससे बड़ी संख्या में रोजगार मिलने की उम्मीद


बता दें कि राजकोट गुजरात का चौथा सबसे बड़ा शहर है साथ ही सौराष्ट्र की कमर्शियल राजधानी भी है. राजकोट और उसके आसपास के इलाके मैन्युफैक्चरिंग का हब हैं और इंटरनैशनल एयरपोर्ट बन जाने से बड़ी संख्या में रोजगार मिलने की उम्मीद तो है ही साथ ही एक्सपोर्ट को भी बढ़ावा मिलेगा.


Gujarat News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और अमित शाह अप्रैल में गुजरात दौरा करेंगे, सी. आर. पाटिल ने दिए ये संकेत