Gujarat News: गुजरात की राजकोट सेंट्रल जेल (Rajkot Central Jail) की बैरक में एक विचाराधीन कैदी ने रविवार को बेडशीट से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि जेल अधिकारियों ने थाने में सूचना दी कि 25 वर्षीय दीपक अर्जन (Deepak Arjan) ने फांसी लगाकर जान दी है. उसके शव को पोस्टमॉर्टम (Postmordom) के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है. अर्जन को प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (Protection of Children from Sexual Offenses) यानी पॉक्सो मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस रिमांड के बाद विशेष पॉक्सो अदालत (Special POCSO Court) ने उसे राजकोट सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अर्जन को तब गिरफ्तार किया गया था जब 13 वर्षीय लड़की के पिता ने शिकायत की थी कि उसकी बेटी का अपहरण 1 और 2 सितंबर की दरम्यानी रात को किया गया था.


सूरत में बीते दिनों मर्डर का मामला
गुजरात के सूरत शहर में पैसे को लेकर झगड़े के बाद एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग रेहड़ी वाले को गिरफ्तार किया गया था. बाद में वेंडर के भाई और पिता ने उस व्यक्ति के शव को ठिकाने लगाने में मदद की लेकिन सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए और कुछ ही घंटों में सूरत अपराध शाखा ने मामले को सुलझा लिया और सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराध शाखा थाना के अधिकारी ने बताया कि बुधवार को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि पुना क्षेत्र में आई माता सर्कल के पास सर्विस रोड पर बोलेरो कार में कई लोग आए और एक व्यक्ति के शव को छोड़ गए.


ये भी पढ़ें:


PM Modi Gujarat Visit: भरूच में पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव को किया याद, उनके निधन पर कही ये बड़ी बात


Gujarat: MLA परेश धानाणी का दावा, गुजरात में ‘आप’ के आने से BJP के शहरी मतों में लगेगी सेंध, कांग्रेस को होगा फायदा