Gujarat News: राजकोट के जामनगर में गैस लीकेज से लगी आग, महिला बुरी तरह जली, बचाने में पति भी झुलसा
Gujarat Gas Leakage: राजकोट के जामनगर में गैस लीकेज के कारण आग लग गयी. रात भर रिसाव होता रहा जब सुबह महिला गैस जलाने गयी तो धमाका हुआ और दोनों पति-पत्नी इस आग में झुलस गए. जानिए
![Gujarat News: राजकोट के जामनगर में गैस लीकेज से लगी आग, महिला बुरी तरह जली, बचाने में पति भी झुलसा Rajkot couple suffers burn injuries due to Gas Leakage Gujarat News: राजकोट के जामनगर में गैस लीकेज से लगी आग, महिला बुरी तरह जली, बचाने में पति भी झुलसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/b5d775bc7d4597fa684e2ef29a89dc72_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat News: राजकोट के जामनगर रोड स्थित आवास क्वार्टर में शुक्रवार को एलपीजी सिलेंडर से गैस के रिसाव से आग लगने की घटना में एक पति-पत्नी बुरे तरीके से झुलस गए. महिला की हालत गंभीर थी तो पति भी महिला को बचाने के लिए थोड़ा झुलस गया. पुलिस के मुताबिक रात भर सिलेंडर में गैस का रिसाव होता रहा. पीड़ित मधु परमार (52) सुबह गैस स्टार्ट करने के लिए गई तो लीकेज से धमाका हुआ और घर में आग लग गई.
उसकी मदद के लिए आया उसका पति दिनेश भी आग से झुलस गया . दिनेश के मुताबिक "मैं दूसरे कमरे में सो रहा था जब मैंने धमाका सुना तो मैं देखने गया कि क्या हुआ है. फिर मैंने देखा कि मेरी पत्नी खुद को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है और उसे बचाने के लिए गया जिसमें मेरा हाथ भी झुलस गया और जलन होने लगी.
महिला 90 फीसद जली, घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त
पड़ोसियों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस और दमकल विभाग को सूचित किया और दंपति को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, महिला 90 फीसदी जल गई और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पड़ोसियों के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि सभी दरवाजे, खिड़कियां और घर का सामान क्षतिग्रस्त हो गया. राहत की बात यह है कि दंपति का बेटा बाथरूम में था और उसे कोई चोट नहीं आई, आग लगने की यह वजह थी कि रेगुलेटर पुराना हो चुका था और इसकी वजह से लीकेज हो रहा था.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)