Rajkot News: राजकोट में शराबियों का हंगामा, घर में घुसकर रिक्शा चालक को पीटा, बेटियों से की छेड़छाड़
गुजरात के राजकोट के गोंडल शहर में करीब 10 शराबियों ने आधी रात को सड़क पर एक रिक्शा चालक की पिटाई की है. इसके साथ ही उसकी जुड़वां बेटियों से भी छेड़छाड़ की है.
![Rajkot News: राजकोट में शराबियों का हंगामा, घर में घुसकर रिक्शा चालक को पीटा, बेटियों से की छेड़छाड़ Rajkot Drunkmen Beat Up Rickshaw driver and molested his daughters In Gondal city of Gujarat Rajkot News: राजकोट में शराबियों का हंगामा, घर में घुसकर रिक्शा चालक को पीटा, बेटियों से की छेड़छाड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/ae0705d5cacec9b379ab7e91522a4326_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुजरात के राजकोट में आधी रात को लगभग शराबियों ने काफी हंगाया किया है. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक रिक्शा चालक को पीटा और उसका पीछा कर घर पहुंचे और वहां उसकी बेटियों से छेड़छाड़ की है. राजकोट के गोंडल शहर में बुधवार को आधी रात को सड़क पर लगभग 10 लोग शराब के नशे में धुत कुंभरवाड़ा इलाके में सड़क पर हंगामा कर रहे थे. इन लगों ने वहां से गुजर रहे एक रिक्शा चालक और उसकी पत्नी पर गलत कमेंट किए. इन दोनों को रोककर पीटा भी जब वह अपने घर भागने लगा तो शराबी उसके घर गए वहां पर उसे पीटा जब उसकी जुड़वां बेटी उन्हें बचाने आई तो उनके साथ छेड़छाड़ भी की.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बुधवार की रात एक रिक्शा चालक अपनी पत्नी के साथ रिक्शा में अपने घर जा रहा था. इस दौरान उसे सड़क पर कुछ शराबी मिले जिन्होंने उसे बीच सड़क पर रोका और उसके साथ विवाद करने लगे. जब उसने इस विवाद का विरोध किया तो शराबियों ने पति और पत्नी की पिटाई भी शुरू कर दी. इस दौरान चालक खुद को बचाने के लिए अपने घर की ओर भागा, लेकिन शराबी उसका पीछा करते हुए उसके घर आ गए.
शराबियों ने रिक्शा चालक को उसके घर से बाहर खींच कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. जब पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसकी भी पिटाई कर दी. कुछ समय बाद जब पीड़िता की बेटियां अपने माता-पिता को बचाने के लिए निकलीं तो उनके कथित तौर पर कपड़े फाड़ दिए और नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ की. वहीं लड़कियों ने बाद में मीडियाकर्मियों को बताया कि छेड़छाड़ करने वालों ने उन्हें गेस्ट हाउस ले जाने की धमकी भी दी थी. वहीं पीड़ित को इलाज के लिए राजकोट सिविल अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के 20 घंटे बाद गुरुवार शाम तक गोंडल पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)