Rajkot News: राजकोट में दो अलग-अलग हादसों में चार युवकों की मौत, पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए शव
Rajkot: राजकोट में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग हादसों में चार युवकों की मौत हो गई है. खेड़ा में दो लोगों की करंट लगने से और शहर में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो युवकों की मौत हुई है.
![Rajkot News: राजकोट में दो अलग-अलग हादसों में चार युवकों की मौत, पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए शव Rajkot Four youths died in two separate accidents bodies sent to hospital for post mortem Rajkot News: राजकोट में दो अलग-अलग हादसों में चार युवकों की मौत, पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/31/0578aab8b4aad394e533d0deb9b03a161661956909033359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajkot Accident News: गुजरात में पिछले 24 घंटों में राजकोट शहर में दो अलग-अलग हादसों में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि खेड़ा जिले में दो अन्य की मौत हो गई. पंडाल डेकोरेटर स्टाफ सदस्य के अनुसार, मंगलवार देर शाम पीज रोड पर गणेश पंडाल पर प्लास्टिक की चादर बिछाते समय तीन कर्मचारी 66 केवी बिजली लाइन के संपर्क में आ गए. हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नडियाद अस्पताल ले जाया गया.
तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को कुचला
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नडियाद अस्पताल भेज दिया गया है. एक दूसरी घटना में, हिट एंड रन के एक मामले में राजकोट शहर में एक तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को कुचल दिया. पुलिस के अनुसार, पीड़ितों की पहचान संतोष राव और सुनील वर्मा के रूप में हुई है. दोनों को कुचलने के बाद कार बिजली सबस्टेशन से जा टकराई जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस उप निरीक्षक सी पी राठौड़ मामले की जांच कर रहे हैं, कार चालक अभी फरार है.
Ahmedabad News: पाक जेल में 28 साल की सजा काट कर अपने वतन लौटे कुलदीप यादव, मांगी आर्थिक मदद
वलसाड में बेटे ने की लकवाग्रस्त मां की हत्या
एक अन्य मामले में एक बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने वलसाड जिले के कपराडा तालुका में एक 33 वर्षीय व्यक्ति को सोमवार को अपनी 72 वर्षीय लकवाग्रस्त मां की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी सतीश चौधरी रविवार की रात अंबा जंगल गांव स्थित अपने घर में अपनी मां शाली की हत्या कर वनक्षेत्र में फरार हो गया था. सतीश को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है.
क्या था हत्या का कारण?
कपराडा के एक अधिकारी ने कहा, "महिला लकवाग्रस्त थी और खाना नहीं बना पा रही थी. उसकी मां ने अपने बेटे से रविवार रात का खाना परोसने का अनुरोध किया. सतीश की पत्नी अपने मायके गई हुई थी. सतीश ने फिर अपनी पत्नी से कहा, वे जल्दी घर आ जाए और अपने साथ कुछ पका हुआ खाना लेती आये. पुलिस ने कहा, "सतीश की पत्नी को अपने माता-पिता के घर से आने में कुछ समय लगा. इसको लेकर सतीश और उसकी मां के बीच बहस शुरू हो गई. सतीश क्रोधित हो गया अपनी मां पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)